Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A car suddenly started moving backwards without a driver in the parking Agra Taj Mahal many tourists injured

ताजमहल की पार्किंग में बिना ड्राईवर के अचानक पीछे चल पड़ी कार, मची चीख पुकार, कई पर्यटक घायल

यूपी के आगरा में ताजमहल पार्किंग में एक कार बिना ड्राईवर के पीछे दौड़ने लगी। कार को पीछे दौड़ता देख अफरातफरी मच गई। चीख पुकार मच गई। कई पयर्टक घायल हो गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
ताजमहल की पार्किंग में बिना ड्राईवर के अचानक पीछे चल पड़ी कार, मची चीख पुकार, कई पर्यटक घायल

यूपी के आगरा में ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग में सोमवार दिन में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, एक बिना ड्राइवर की कार अचानक पीछे की ओर चल पड़ी। इससे कार ने कई पर्यटकों को घायल कर दिया। हादसा दिल्ली नंबर की एक कार से हुआ है। कार बिना हैंड ब्रेक लगाए पार्किंग में खड़ी थी। घटना ताजमहल पश्चिमी गेट की पार्किंग के पास की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई इस चौंकाने वाली घटना में दिल्ली नंबर प्लेट वाली एक कार अचानक पीछे की ओर मुड़ती हुई दिखाई देती है और चल पड़ती है। कार दुकान में घुसने लगती है। पार्किंग में मौजूद पर्यटक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार बिना हैंडब्रेक लगाए पार्किंग में खड़ी की गई थी। महिलाओं और बच्चों सहित एक परिवार अंदर बैठा था। बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने गलती से हैंडब्रेक छोड़ दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पीछे की ओर चल पड़ी। कार ने दुकानों के पास एक गाइड कैनोपी के नीचे बैठे कई अनजान पर्यटकों को टक्कर मार दी, जिससे व्यस्त पार्किंग क्षेत्र में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई कई घायल हो गए। एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:भैया सऊदी में, मौका पाते ही भाभी के कमरे में घुसा देवर, फाड़ दिए कपड़े और फिर.
अगला लेखऐप पर पढ़ें