बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली, रोड पार दुकान में बैठे व्यापारी को लगी, जख्मी
यूपी के लखीमपुर में पीएनबी के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली सड़क से टकराकर सामने दुकान पर बैठे व्यापारी को जा लगी। जख्मी व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
लखीमपुर में गोला कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार की सुबह सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली सड़क से टकराकर सामने दुकान पर बैठे व्यापारी को जा लगी। जख्मी व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोला इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया बंदूक लोड करते वक्त धोखे से गोली चलने की बात सामने आ रही है।
गोला कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार की सुबह कैश काउंटर पर पहुंचाया जा रहा था। बैंक के अंदर और बाहर कोई ग्राहक नहीं था। इस बीच बैंक के बाहर मौजूद गार्डन सुनील कुमार अपनी बंदूक लोड करने लगा। अचानक उसकी बंदूक से गोली चल गई। गोली सड़क से टकराकर रोड के दूसरी तरफ बैठे सर्राफा व्यापारी शिव कुमार सोनी को जा लगी। इसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उनका इलाज किया गया।
गोला सीएससी अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि मरीज की हालत ठीक है। गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। जख्म हो गया है। उधर, बैंक के प्रबंधक उमेश कुमार का कहना है की गार्ड की बंदूक से धोखे से गोली चली है। व्यापारी की हालत सामान्य है। मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। गोला इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बंदूक लोड करते वक्त गोली चलने के तथ्य सामने आए हैं। पुलिस की जांच जारी है। गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है।