Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़4 year old girl slept with her mother at night was missing in the morning kidnapped and raped condition critical

रात में मां के साथ सोई, सुबह गायब थी 4 साल की बच्ची, अगवा कर दरिंदगी; हालत गंभीर

बच्ची अपनी मां को बहुत बुरी हालत में मिली। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। रात में वह मां के साथ सोई थी। सुबह बिस्तर से गायब मिली। मां अपनी बच्ची को खोजते-खोजते एक निजी अस्पताल के पास पहुंची तो वह झाड़ियों से निकलकर सामने आ गई। अपनी बेटी की हालत देख मां रोने लगी।

Ajay Singh संवाददाता, बस्तीMon, 12 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
रात में मां के साथ सोई, सुबह गायब थी 4 साल की बच्ची, अगवा कर दरिंदगी; हालत गंभीर

यूपी के बस्ती में एक ऐसी शर्मनाक वारदात हुई है जिसने लोगों को गुस्से से भर दिया है। यहां मां के साथ सो रही चार साल की एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ दरिंदगी की गई। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुबह वह अपनी मां को बहुत बुरी हालत में मिली। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। बच्ची रात में मां के साथ सोई थी। सुबह बिस्तर से गायब मिली। हैरान कर देने वाली इस वारदात ने बच्ची और उसके परिवार की खुशियां बिखेर कर रख दी हैं। बच्ची की मां इस दरिंदगी को अंजाम देने वालों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

मामला बस्ती के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। रेप की शिकार हुई चार साल की इस मासूम बच्ची को गंभीर हालत में सोमवार की सुबह जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची की हालत देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल बच्ची का इलाज करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बच्ची का मेडिल भी कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें:शीशमहल तो रामगढ़ताल के किनारे है, CM योगी ने फिर ली रविकिशन की चुटकी; लगे ठहाके

क्या हुआ है?

मिली जानकारी के अनुसार बस्ती के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात चार वर्षीय एक बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में जब मां की आंख खुली तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है। वह उसे आसपास तलाशते लगीं। तलाशते हुए एक निजी अस्पताल के पास पहुंचीं तो मां की आवाज सुन बच्ची झाड़ियों के बीच से निकली। उसकी हालत गंभीर थी। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। बच्ची से आपबीती जान मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

चार साल की इस बच्ची के साथ दरिंदगी सामने आने के बाद लोग हैरान और दुखी हैं। इस बीच बच्ची का हाल जानने और घटनास्थल का मुआइना करने के लिए पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी और प्रभारी कोतवाल विश्वमोहन राय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें