Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to fog many trains of Izzatnagar division canceled for 3 months see list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

कोहरे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कई एक्सप्रेस लेट चल रही हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 3 Dec 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। पटरियों के निगरानी के लिए पेट्रोलिंग के फेरे बढ़ाये जा रहे हैं। इसलिए रेल मंडल ने 90 दिन को अपनी कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसकी सूची सोमवार को सभी रेलवे स्टेशनों पर भेजी गई है।

यह ट्रेनें निरस्त

15035-15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। इसके साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

25035-25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को। वहीं जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 को। साथ ही फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 को निरस्त रहेगी।

15075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

15059-15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 को। जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 को। जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 एवं 25 को निरस्त रहेगी।

15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को तथा जनवरी में 2, 9, 16, 23 और 30 को तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18 और 25 को तथा जनवरी में 1, 8, 15, 22 और 29 को तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

जनता एक्सप्रेस रही रद्द, आनंद विहार स्पेशल 9 घंटे की देरी से आई

कोहरा का मौसम आते ही ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जाने लगा है। सोमवार को 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस रदद रही। जबकि 04031 आनंदविहार स्पेशल नौ घंटा लेट हो गई। 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस भी पौने पांच घंटा देरी से पौने चार बजे बरेली पहुंची। 04067 दिल्ली स्पेशल 22:30 घंटा लेट चल रही है। मंगलवार की सुबह 10.02 बजे तक आएगी। ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्री पूरे दिन परेशान रहे। कुछ ऐसे यात्री थे, जो ट्रेनों के लेट होने और निरस्त होने के चलते मायूस होकर लौटे। रेल अधिकारियों का कहना है, एक दिसंबर से एक मार्च तक के लिए बरेली होकर गुजरने वाले करीब 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं।

लखनऊ-देहरादून वंदेभारत का नजीबाबाद में ठहराव

लखनऊ-देहरादून वंदेभारत (22545-22546) का नजीबाबाद स्टेशन पर 10 दिसंबर से ठहराव किया जाएगा। 10 दिसंबर से 11:08 नजीबाबाद पहुंचकर 11:10 बजे तक ठहराव होगा। वापसी में 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 16:17 पहुंचकर 16:19 बजे तक रवाना होगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी ने इसकी जानकारी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें