Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़30 thousand volunteers will light 25 lakh lamps to create a world record for the seventh time in Ayodhya

सातवीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटा अयोध्या, 55 घाटों पर 30 हजार वालेंटियर जलाएंगे 25 लाख दीपक

  • अयोध्या दीपोत्सव- 2024 पर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस बार सभी घाटों पर 30 हजार वालेंटियर 28 लाख दीपक जलाकर सातवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराएंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 26 Oct 2024 08:05 PM
share Share

रामनगरी के दीपोत्सव- 2024 पर विश्व रिकार्ड बनाने के लिए वालेंटियर की फौज ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को प्रथम चरण में जय श्रीराम के उदघोष के साथ उत्साहित 10 हजार वालेंटियर ने राम की पैड़ी के घाटों पर दीप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। सरयू तट के सभी 55 घाटों पर 28 लाख दीप बिछाने के लिए 30 हजार वालेंटियर तैनात किए जाएंगे और 25 लाख दीप प्रज्जवलित कर सातवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराएंगे।

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए शनिवार को 10 हजार वालेंटियर प्रातः 10 बजे टी-शर्ट व कैप लगाकर बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना हुए। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव यातायात समिति के संयोजक प्रो. अनूप कुमार की निगरानी में चार बस से जय श्रीराम उद्घोष के साथ वालेंटियर दीपोत्सव स्थल के लिए रवाना हुए। नोडल अधिकारी प्रो.एसएस मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए 55 घाटों पर 28 लाख दीपों के खेप की सप्लाई पूरी हो गई है और घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार से 55 घाटों पर युद्धस्तर पर दीए बिछाने का कार्य शुरू होगा जो 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 29 अक्तूबर को दीपों की गणना गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम द्वारा की जाएगी। 30 अक्टूबर को दीपोत्सव पर वालेंटियर दीपों में तेल डालने, बाती लगाने व दीप प्रज्ज्वलित करने का कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें:अयोध्या के राम मंदिर परकोटे में बन रहे दुर्गा मंदिर का शिखर निर्माण शुरू

उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में विवि परिसर, 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज व 40 स्वयंसेवी संस्थाएं लगाई गई है। संस्थानों द्वारा वालेंटियर को बसों से राम की पैड़ी व अन्य दीपोत्सव स्थल पर भेजे जा रहे हैं। विवि परिसर से बसें प्रातः 10 बजे रवाना होगी और शाम चार बजे तक वालेंटियर दीपों को बिछाने कार्य करेंगे। विभागों द्वारा सभी वालंटियर को आईकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें टी-शर्ट व कैप वितरित कर दिया गया है। आईकार्ड व टी-शर्ट व कैप के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति द्वारा दीपोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न समितियों द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें