Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़250 copies of high school english paper went missing in kushinagar after exam will be held again

परीक्षा के बाद हाईस्कूल अंग्रेजी की 250 कॉपियां गायब, संडे को दोबारा होगा एग्‍जाम

  • कुशीनगर में हाईस्कूल की अंग्रेजी की 250 के आसपास कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं। यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य और केन्द्र व्यवस्थापक ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इसकी सूचना डीआईओएस को दे दी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, कुशीनगरSat, 8 March 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के बाद हाईस्कूल अंग्रेजी की 250 कॉपियां गायब, संडे को दोबारा होगा एग्‍जाम

UP Board Exam Copies Missing: यूपी के कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर परीक्षा के बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी की ढाई सौ के आसपास कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं। यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इसकी सूचना डीआईओएस को दे दी है। डीएम ने इसे लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कसया को भी पुलिस के साथ कॉपियां खोजने में लगाया गया है। उधर, इस संबंध में बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि उक्त विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को कराई जाएगी।

शुक्रवार को सोहसा मठिया परीक्षा केन्द्र पर ढाई से तीन सौ के बीच छात्रों ने हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का बंडल बनाकर केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद उन्हें जमा करने के लिए संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज, कुशीनगर के लिए निकले। जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया के प्रधानाचार्य ने बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर बताया कि वह स्कूल से अंग्रेजी की कॉपियां लेकर चले थे मगर कॉपियों का बंडल शायद कहीं गिरकर गायब हो गया है।

ये भी पढ़ें:प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन की उम्‍मीद जगी, सुप्रीम कोर्ट सुलझाएगी TET का विवाद

संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने उनसे इस संबंध में पूछताछ की। कहा कि यदि कहीं गिरी हैं तो खोजवाइए। इस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि वह खोजकर थकने के बाद यह सूचना देने पहुंचे हैं। इसके बाद संकलन केंद्र प्रभारी ने इसकी सूचना डीआईओएस श्रवण कुमार को दी। कुछ देर बाद कपिलदेव प्रसाद खुद कसया थाने पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक को कॉपियां गायब होने की मौखिक सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने पुलिस टीम को उनके साथ भेजा। काफी खोजने के बाद भी कॉपियों के बंडल का पता नहीं चला। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने केन्द्र व्यवस्थापक को डीआईओस की ओर से तहरीर दिलाने की सलाह दी। केन्द्र व्यवस्थापक थाने से लौट गए।

इस संबंध में कसया के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कॉपियां गायब होने की जानकारी है। बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियां सरकारी संपत्ति होती हैं। इनका गायब होना सरकारी कार्य में लापरवाही का मामला है। इस संबंध में डीआईओएस की ओर से तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में केस कौन दर्ज कराए, इसे लेकर रात तक डीआईओएस कार्यालय पर बहस जारी थी। कसया पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही थी।

ये भी पढ़ें:गुड न्‍यूज: यूपी के 4 शहरों में घर लेने का मौका, बड़ी योजनाएं ला रहा आवास विकास

प्रशासन की बात

कुशीनगर के डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब होने की जानकारी मिली है। जमा करने ले जाते समय रास्ते में कहीं गिर जाने की बात केन्द्र व्यवस्थापक ने बतायी है। यह लापरवाही है। एसडीएम कसया को भी कॉपियों का पता करने को लगाया है। इस संबंध में विभागीय और पुलिस दोनों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कॉपियां नहीं मिलीं तो केस दर्ज कराया जाएगा। संबंधित के खिलाफ सरकारी कार्य में लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें