सहारनपुर से होकर जाने वाली 25 ट्रेनें 10 दिन रहेंगी रद्द, 2 जनवरी से इस रूट पर मेगा ब्लॉक
- कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से होकर जाने वाली 22 ट्रेनें पहले ही रेलवे निरस्त कर चुका है, अब 25 और ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस रूट पर दो जनवरी से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है।
Railway News: फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में होने वाले तकनीकी सुधार की वजह से इस रूट पर दो जनवरी से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसकी अवधि 10 जनवरी तक है। ऐसे में ब्लॉक का असर सहारनपुर से होकर जाने वाली 25 ट्रेनों पर भी पड़ेगा। ये 25 ट्रेनें अलग-अलग दिन बंद रहेंगी। बता दें कि कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से होकर जाने वाली 22 ट्रेनें पहले ही रेलवे निरस्त कर चुका है, अब 25 और ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: मां को नींद की गोलियां खिला दोस्त से करती थी बात, 15 साल की बेटी 3 महीने से कर रही थी ये काम
जानिए कब से कब तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
14682 जालंधर सिटी-दिल्ली सुपर एक्सप्रेस सात से नौ जनवरी
14681 दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस छह से आठ जनवरी
12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस छह से आठ जनवरी
12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस छह से आठ जनवरी
04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस एक से आठ जनवरी
04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से नौ 10 जनवरी
14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस एक से आठ जनवरी
14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से 10 जनवरी
22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच जनवरी
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस छह जनवरी
14662 जम्मूतवी-बाडमेर शालीमार एक्सप्रेस दो से सात जनवरी
14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस पांच से 10 जनवरी
14609 योग नगरी ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा तीन से आठ जनवरी
14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-योग नगरी ऋषिकेश दो से सात जनवरी
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस दो से सात जनवरी
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से आठ जनवरी
12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस एक से पांच जनवरी
12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से सात जनवरी
12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस चार से सात जनवरी
12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस छह से नौ जनवरी
12407 न्यूजलपाईगुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस आठ जनवरी
12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस तीन जनवरी
22317 सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जनवरी
22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस आठ जनवरी
22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस सात जनवरी