Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़25 girls were raped and killed yours is 26th threat in the name of Lawrence Bishnoi police engaged in investigation

25 लड़कियों से रेप कर मार डाला, 26वां नंबर तुम्हारा, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डांस टीचर को धमकी

यूपी के बस्ती जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर खुद को उसका गुर्गा बताते हुए यूट्यूबर डांस टीचर को रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि 25 लड़कियों से रेप कर मार डाला है। अब तुम्हारे साथ भी रेप करके मार डालेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान को धमकी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई छाया हुआ है। उसे लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा लगता है कि लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक धड़ा तो कुख्यात के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। इसी के बाद से उसके नाम पर धमकियों का सिलसिला भी तेज हुआ है। अब यूपी के बस्ती जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर खुद को उसका गुर्गा बताते हुए यूट्यूबर डांस टीचर को रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि 25 लड़कियों से रेप कर मार डाला है। अब तुम्हारे साथ भी रेप करके मार डालेंगे।

युवती को अलग-अलग पांच नंबरों से आ रहे धमकी भरे फोन कॉल से डरी युवती ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर, कॉल रिकॉडिंग व अन्य जानकारियों के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने शिकायती-पत्र में बताया है कि वह एक डांस क्लास में काम करती है और यूट्यूबर भी है। आरोप है कि कुछ दिन से उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबर से धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताता है। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसने युवती को दुष्कर्म की धमकी दी है। साथ ही यह भी कहता है कि हम तुमको जान से मार डालेंगे।

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसने करीब 25 लड़कियों से रेप कर उन्हें जान से मार डाला है, तुम्हारा भी रेप कर जान से मार डालेंगे, 26वां नंबर तुम्हारा होगा। पीड़िता के पास बातचीत की रिकॉडिंग भी है। धमकी मिलने के बाद से वह काफी डरी हुई है। उसने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें