Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़15 day campaign will be run in up in april and july teachers and gram pradhans will all come together

यूपी में अप्रैल और जुलाई में चलेगा 15-15 दिन का अभियान, शिक्षक-ग्राम प्रधान सब आएंगे साथ

  • यूपी में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक और जुलाई में 15 दिनों का स्कूल चलो अभियान चलेगा। सीएम योगी ने कहा है कि इस दौरान शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा मिलकर इस प्रकार व्यवस्था की जाए कि यह स्कूल चलो अभियान बच्चों को एक उत्सव की तरह लगे। इस दौरान बच्चों को नया अनुभव प्रतीत हो।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 23 March 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में अप्रैल और जुलाई में चलेगा 15-15 दिन का अभियान, शिक्षक-ग्राम प्रधान सब आएंगे साथ

School Chalo Abhiyan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक और जुलाई में 15 दिनों का स्कूल चलो अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा मिलकर इस प्रकार व्यवस्था की जाए कि यह स्कूल चलो अभियान बच्चों को एक उत्सव की तरह लगे। इस दौरान बच्चों को नया अनुभव प्रतीत हो। शिक्षक और प्रिंसिपल गांव का भ्रमण करें और घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। अब क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पर पूरा फोकस करना होगा।

सीएम योगी ने कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। कोई विद्यालय शिक्षक विहीन न हो। सभी आकांक्षात्मक जिलों और विकास खंडों में शिक्षक छात्र का अनुपात बेहतर रहे। मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों के साथ ही पीएमश्री विद्यालयों को इंटीग्रेटेड कैंपस के रूप में विकसित किया जाए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें:गुड न्‍यूज: यूपी के 10 जिलों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क, मिलेंगी ये सुविधाएं

सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में 13 डायट्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे डायट को एक संसाधन केंद्र के रूप में विकसित कर पाएंगे। आवश्यकता हो तो इसके लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती की जाए। आईआईएम लखनऊ और बेंगलुरू जैसे संस्थानों को भी यहां ट्रेनिंग मॉड्यूल से जोड़ा जाए।

ये भी पढ़ें:स्‍पा सेंटर की आड़ में देह का धंधा, 3 लड़कियां-एक लड़का; मैनेजर गिरफ्तार

प्रदेश में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई

सीएम योगी ने कहा कि एसीईआर की वर्ष 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश अब टॉप परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में सम्मिलित हो गया है। 2018 से 2024 के बीच उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति वर्ष 2010 में 57 प्रतिशत थी जो वर्ष 2024 में बढ़कर 71.4 प्रतिशत हो गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समर कैंप संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया। यह समर कैंप एक से डेढ़ घंटे के होने चाहिए।

अनुकूल वातावरण के लिए सीएम का आभार

नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रमुख सचिव हैण्डलूम और टेक्सटाइल अनिल कुमार सागर ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर सचिव टेक्सटाइल, भारत सरकार रोहित कंसल, सीआईआई यूपी स्टेट काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ. उपासना अरोड़ा, सचिव टेक्सटाइल प्रांजल यादव, टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हुए निवेशक मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें