Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़14 year old state champion weightlifter slept night could not wake up in morning family shocked, heart attack suspected

14 ‌वर्षीया स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर रात में सोई तो सुबह उठ नहीं सकी, परिवार हैरान, हार्ट अटैक की आशंका

14 साल की वेटलिफ्टर मेधांशी यादव की सोते-सोते ही मौत हो गई है। रात में उसने बेचैनी की बात कही थी लेकिन परिवार वालों ने इसे मसल्स पेन माना और आराम करने की सलाह दी। सुबह उसकी लाश मिली। माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया था।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
14 ‌वर्षीया स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर रात में सोई तो सुबह उठ नहीं सकी, परिवार हैरान, हार्ट अटैक की आशंका

यूपी से फिर हैरान करने वाला एक और मामला सामने आया है। आगरा में मुस्तफा क्वार्टर सोहल्ला निवासी 14 वर्षीय स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर मेधांशी यादव रात में सोने गई तो सुबह उठ ही नहीं सकी। लोग उसे लेकर डॉक्टर के यहां भागे तो मृत घोषित कर दी गई। माना जा रहा है कि सोते समय ही मेधांशी को हार्ट अटैक आया है। इस तरह से किशोरों और युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है, हर कोई हैरान है।

एक चैंपियन बेटी की इस तरह से सोते-सोते मौत से सभी अचंभित हैं। उसके परिवार में कोहराम मचा है। कहा जा रहा है कि रात में उसे कुछ बेचैनी महसूस हुई थी लेकिन किसी ने खास बात नहीं माना। पिता ने भी माना की स्पोर्ट्स के कारण हो सकता है मांसपेशियों में कुछ खिंचाव के कारण ऐसा हो। आराम करने के बाद ठीक हो जाएगा।

पिता के अनुसार मेघांशी को रात में कुछ बेचैनी महसूस हुई थी। उसने इस बारे में बताया था। तब परिजनों ने मसल्स पेन समझकर आराम करने की सलाह दी। इसके बाद मेधांशी सोने के लिए चली गई। भोर चार बजे देखा तो बिस्तर से गिरी मिली। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:पड़ोसी की पत्नी के लिए हत्यारा बना युवक, शराब पिलाने के बाद ईंट से कूंचकर मर्डर

पिता के अनुसार मेंघांशी सुबह और शाम तीन-तीन घंटे एकलव्य स्टेडियम के नियमित अभ्यास करती थी। वह अपनी डाइट को लेकर भी हमेशा सजग रहती थी। पूर्व में उसने कभी किसी तरह की परेशानी होने की शिकायत नहीं की थी।

ये भी पढ़ें:किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर तीन दोस्तों ने किया रेप, बेहोश होने पर भागे

मेंघांशी ने 2024 में प्रयागराज में यूपी स्कूल स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उसने मंडल में पहला स्थान हासिल किया था। बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की तरफ से खेलते हुए आगरा में पहला स्थान हासिल किया था। मेधांशी की मौत की खबर सुनकर उसके साथियों और कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है। उसके घर पर जानने वालों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें