Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A young man became a murderer for his neighbor s wife killed her by hitting her with a brick after making her drink wine

पड़ोसी की पत्नी के लिए हत्यारा बना युवक, शराब पिलाने के बाद ईंट से कूंचकर उतारा मौत के घाट

सहारनपुर में बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी युवक ने पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंधो में उसके पति की हत्या कर दी है। हत्या से पहले शराब पिलाई गई फिर ईंटों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी की पत्नी के लिए हत्यारा बना युवक, शराब पिलाने के बाद ईंट से कूंचकर उतारा मौत के घाट

यूपी के सहारनपुर में बेहट मोहल्ला माजरी में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां पर एक विवाहिता से अवैध संबंधों के चक्कर में मुहल्ले के युवक ने उसके पति की ही हत्या कर दी है। उसके पति को पहले शराब पिलाई फिर ईंट से कूंचकर उसकी हत्या कर दी है।युवक का शव एक कॉलोनी में खाली प्लाट में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुई रिपोर्ट दर्ज कराई, जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।

माजरी निवासी 35 वर्षीय सतीश पुत्र ओमप्रकाश पंजाब में एक आरा मशीन पर काम करता था। अब वह गांव ताजपुरा में ही काम करने लगा था। पुलिस के मुताबिक पिछले कई वर्षों से सतीश की पत्नी के पड़ोस के ही युवक से अवैध संबंध थे, जिसकों लेकर सतीश का आरोपी से विवाद रहता था। मृतक के भाई नीरज ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसके भाई का आरोपी युवक के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

सोमवार को पड़ोस में ही शादी समारोह था। सतीश शाम को शादी में जाने की बात कहकर निकला था, जो देर रात तक नहीं लौटा। मंगलवार सुबह पास में ही स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक खाली पड़े प्लाट पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त सतीश के रूप में हुई। सूचना पर सीओ मुनीश चंद्र, इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें:किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर तीन दोस्तों ने किया रेप, बेहोश होने पर भागे

मकान के कमरे में मिले शराब के खाली पाउच, ईंटों से किए कई प्रहार

पुलिस को कॉलोनी में बने एक मकान के बरामदे से खून व शराब के खाली पाउच पड़े मिले। जांच सामने आया कि आरोपियों ने सतीश पर ईंटों से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतारा है। यहां से शव को खींचकर खाली प्लॉट में ले गए, जहां खून से सनी कुछ ईंटें मिली। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों का विरोध करने पर ही सतीश की की हत्या की गई है। आरोपी युवक कर्ण व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी ग्रामीण सागर जैन के अनुसार मृतक की पत्नी के पड़ोसी युवक से अवैध संबंध होना सामने आया है। जांच में सामने आया कि पत्नी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने लिए दो टीमों को लगा दिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें