Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़12th student gang raped and thrown in college grounds taken away from school by lying Mother is ill

मां बीमार हैं... 12वीं की छात्रा को स्कूल से झूठ बोलकर ले गए, गैंगरेप कर कॉलेज के मैदान में फेंका

यूपी में भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के 12वीं की छात्रा को मां के बीमार होने की बात कहकर अगवा कर लिया गया। इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई। छात्रा के बेहोश होने पर स्कूल के पास ही स्थित मैदान में फेंककर आरोपी फरार हो गए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, गोपीगंज (भदोही), हिन्दुस्तान संवादMon, 30 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के 12वीं की छात्रा को मां के बीमार होने की बात कहकर अगवा कर लिया गया। इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई। छात्रा के बेहोश होने पर स्कूल के पास ही स्थित मैदान में फेंककर आरोपी फरार हो गए। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने छात्रा को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद भी तीन दिनों तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। डीआईजी की फटकार के बाद पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इतनी जघन्य वारदात के तीन दिन बाद अधिकारी की फटकार पर रिपोर्ट दर्ज करने वाली पुलिस अब जांच किस तरह से करेगी और आरोपी कब हत्थे चढ़ेंगे, इसे लेकर लोग संशकित हैं।

छात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी गांव के पास एक कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। 26 दिसंबर को वह कॉलेज में ही थी। इसी दौरान एक युवक आया और मां के बीमार होने की सूचना दी। अस्पताल चलने की बात कही। इसके बाद छात्रा ने छुट्टी लेकर जैसे ही कॉलेज से कुछ दूर पहुंची युवक ने एक कार में जबरदस्ती उसे बैठा लिया। कार में ही छात्रा को अचेत कर दुराचार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा को कॉलेज के पास ही स्थित मैदान के एक गड्ढे में अचेतावस्था में फेंककर भाग गया।

मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने छात्रा को इस तरह बेहोश देखा तो खलबली मच गई। बच्चों की सूचना पर परिजन छात्रा को घर ले आए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। आरोप है कि इसके बाद भी तीन दिनों तक पुलिस छात्रा के परिजनों को दौड़ाती रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इतनी जघन्य घटना के बाद मेडिकल होना चाहिए था लेकिन वह भी पुलिस ने नहीं कराया।

थक हार कर छात्रा के पिता ने डीआईजी से गुहार लगाई। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। बयान के आधार पर औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह निवासी रवि शंकर एवं वाहन चालक डॉक्टर यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें