Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़11 year old girl student fell from cot while swinging hung on to iron angle video goes viral

झूला झूलने के दौरान खटोले से गिरी 11 साल की छात्रा, लोहे के एंगल को पकड़ कर लटकी, वीडियो वायरल

  • यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक 11 साल की लड़की झूला झूलने के दौरान अचानक से खटोले से गिर गई और काफी देर तक झूले में अटकी रही। यह नजारा जिसने भी देखा उसकी सांसें ही अटक गईं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर (निघासन)Sat, 7 Dec 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक 11 साल की लड़की झूला झूलने के दौरान अचानक से खटोले से गिर गई और काफी देर तक झूले में अटकी रही। यह नजारा जिसने भी देखा उसकी सांसें ही अटक गईं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। करीब एक मिनट तक यूं ही हवा में लटकी रही किशोरी को धीमे-धीमे झूला चलाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम, सीओ और कोतवाल ने बिना परमिशन चल रहे झूले को बंद करवा दिया।

पूरा मामला निघासन थाना क्षेत्र का है। रकेहटी देहात में चल रहे यहां के मशहूर झोलहू मेले में लगे काफी ऊंचे झूले पर करीब 11 साल की एक किशोरी बैठी थी। जब झूले का वह हिंडोला बिल्कुल ऊपर पहुंचा जिसमें किशोरी बैठी थी, तभी अचानक किसी वजह से वह खटोले से बाहर गिर गई। किशोरी ने किसी तरह पास के लोहे के एंगल को पकड़ लिया और वह उसमें करीब एक मिनट तक लटकी रही। झूला आगे बढ़ने पर एंगल से चिपककर लटकी हिम्मती किशोरी एक बार तो पूरी तरह उलट गई लेकिन उसने हाथ नहीं छोड़े। शोर मचने पर झूला चलाने वाला आरिफ स्पीड कम करके बहुत धीरे-धीरे झूले को नीचे लाया और बच्ची को सही सलामत उतार लिया गया।

बकौल आरिफ बुधवार शाम जब वह झूले पर लोगों को बैठा रहा था। तभी वहां पहुंचे सेमरा बाजार के तीन युवकों ने बिना पैसे दिए झूले पर बैठने को लेकर उससे विवाद करके उसकी पिटाई की। इसी बीच अचानक झूला आगे बढ़ गया और किशोरी बाहर लटक गई। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि तीन युवकों को पकड़ा गया है। घटना की सूचना पाकरएसडीएम राजीव निगम, सीओ महक शर्मा और कोतवाल महेश चंद्र मेला पहुंचे। उन्होंने बिना अनुमति चल रहे खतरनाक झूलों को हटवा दिया। एसडीएम ने बताया कि मेले में बिना अनुमति चल रहे झूले हटा दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें