ज्योति मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर की फोटो भी पोस्ट की थी। बाद में उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। पुलिस सूत्रों ने उक्त जानकारी साझा की है। इधर, अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह पाक खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी और उनके नाम जानबूझकर किसी और के नाम से सेव किए थे, ताकि किसी को शक न हो।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 2 महिलाएं हैं, जो नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के कथित तौर पर संपर्क में थीं। इसकी जांच चल रही है।
दानिश के चक्कर में फंसी ज्योति मल्होत्रा कब ट्रैवल व्लॉगर से पाकिस्तान के लिए जासूस में तब्दील हो गई, उसे भी पता नहीं चला। वह ऐसी फेर में आई कि कश्मीर से लेकर दिल्ली तक संवेदनशील जानकारियां पाक को दीं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा की कई ऐसी विजिट थीं, जिनसे कान खड़े हुए।
Jyoti Malhotra Latest: ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस बीच यूट्यूबर के पिता हरीश ने बताया कि वह सिर्फ दिल्ली जाने की बात करती थी। उन्हें कभी शक नहीं हुआ।
पहलगाम हमले के बाद एजेंसियां उन लोगों की तलाश में लगी है जो कि भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। अब तक कम से कम 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें से पांच हरियाणा से हैं।
पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य लिखते हैं कि इस तरह से युवाओं के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले इसलिए भी आ रहे हैं क्योंकि हम लोग अपने बच्चों की सही परवरिश नहीं कर रहे हैं और उनमें संस्कारों का अभाव है। वे चाहते हैं कि जल्दी से कैसे भी करके बस पैसे कमा लिए जाएं।
पाकिस्तान जासूस मामले में जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को ओडिशा की एक यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के बारे में पता लगा है, जिसका ज्योति मल्होत्रा से लिंक बताया जा रहा है। प्रियंका ने भी पाकिस्तान की यात्रा की थी।