Hindi Newsखेल न्यूज़WTT Feeder Caracas Harmeet Desai Wins Singles and Mixed Doubles Titles with Krittwika Roy

WTT Feeder Caracas: हरमीत देसाई ने पत्नी संग जीता मिश्रित युगल का खिताब, पुरुष एकल में भी मारी बाजी

  • भारत के हरमीत देसाई ने डब्ल्यूटीटी फीडर काराकस 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब भी जीता। इससे पहले देसाई ने और कृत्विका रॉय के साथ मिलकर मिश्रित युगल का भी खिताब जीता था।

वार्ता कराकास (वेनेजुएला)Mon, 4 Nov 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

WTT Feeder Caracas- भारत के हरमीत देसाई ने डब्ल्यूटीटी फीडर काराकस 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब भी जीता। इससे पहले देसाई ने और अपनी पत्नी कृत्विका रॉय के साथ मिलकर मिश्रित युगल का भी खिताब जीता था। दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।

रविवार को खेले गये मुकाबले में हरमीत देसाई ने फाइनल में फ्रांस के जो सेफ्राइड को 3-0 (11-7, 11-8, 11-6) से हराकर पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया।

पहले दौर में बाई पाने वाले देसाई ने दूसरे दौर में वेनेजुएला के जीसस एलेजांद्रो टोवर गिराल्डो को हराया और फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के ली एनसी को शिकस्त दी। उन्होंने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में क्रमशः चीन के निंग जियानकुन और पुर्तगाल के जोआओ मोंटेरो पर 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले दिन में देसाई और रॉय ने क्यूबा के जॉर्ज कैंपोस और डेनिएला फोंसेका कैराजाना को एक करीबी मुकाबले में 3-2 (8-11, 11-9, 11-8, 9-11, 11-5) से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता था।

इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के वांग काइबो और लियू शिनरान को हराकर खिताब के लिए क्वालीफाई किया था।

यह कृत्तिका रॉय का दूसरा डब्ल्यूटीटी फीडर डबल्स खिताब था, इससे पहले उन्होंने कैग्लियारी में यशस्विनी घोरपड़े के साथ महिला डबल्स का खिताब जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें