Hindi Newsखेल न्यूज़टेनिसRafael Nadal bids emotional farewell to tennis expresses privilege of turning hobby into an illustrious career

राफेल नडाल का टेनिस अध्याय समाप्त, शांत मन के साथ बढ़ेंगे आगे, बोले- मैंने अपने शौक को...

  • राफेल नडाल का टेनिस अध्याय समाप्त हो गया। वे प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर हो चुके हैं। शांत मन के साथ वे अब आगे बढ़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपने शौक को करियर में तब्दील किया।

Vikash Gaur एएनआई, स्पेनWed, 20 Nov 2024 09:14 AM
share Share

स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया है। मंगलवार 19 नवंबर को वे आखिरा बार प्रोफेशनल मैच में टेनिस कोर्ट पर उतरे। हालांकि, इस विदाई मैच में उनको हार मिली, लेकिन उनकी महानता इस बात से कम नहीं हो जाती कि वे आखिरी मैच हार गए, क्योंकि हार-जीत से ज्यादा ये मायने रखता है कि उन्होंने अपने करियर में क्या अर्जित किया है। हालांकि, ये हार उनके लिए थोड़ी सी दुखद रही होगी, क्योंकि वे विदाई मैच में अपने घर पर मुकाबला हारे। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने शौक को एक शानदार करियर में बदलने के लिए बेहद सौभाग्यशाली हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन के अगले अध्याय में 'मन की शांति' के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चैंपियन राफेल नडाल ने नीदरलैंड के बोटिक वैन डिजैंडशुप के खिलाफ अपने विदाई मैच में 6-4, 6-4 की हार झेली। राफेल ने एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक अपने मुकाबाल के बाद कहा, "मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसे आभारी होना चाहिए...इतने सारे लोगों का...यह समझ पाना कठिन है कि कहां से शुरुआत करूं। स्पेन में और सामान्यतः विश्व में, मुझे इतना स्नेह प्राप्त करके बहुत सौभाग्यशाली महसूस हुआ है।"

ये भी पढ़ें:नडाल को संभावित विदाई मैच में मिली हार, टेनिस दिग्गज के साथ दो दशक बाद हुआ ऐसा

उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां मौजूद पूरी स्पेनिश टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी ने मुझे इस डेविस कप में खेलने का मौका दिया। यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, मैंने अपना सबकुछ झोंक दिया। मेरे करियर के कई सबसे भावनात्मक पल यहां मौजूद कई लोगों के साथ रहे हैं, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। हमने साथ मिलकर कई शानदार चीजें हासिल की हैं और अब समय आ गया है कि आप सभी उन्हें हासिल करते रहें।"

नडाल ने कहा कि एक खिलाड़ी नहीं चाहता कि रिटायरमेंट का यह क्षण वास्तव में आए, लेकिन उसका शरीर अब टेनिस नहीं खेलना चाहता। उन्होंने कहा, "आपको स्थिति को स्वीकार करना होगा, मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं अपने शौक में से एक को अपने करियर में बदलने में सक्षम रहा हूं और यह मेरी कल्पना से कहीं अधिक लंबा था। मैं केवल जीवन का आभारी हो सकता हूं। मैं शांत हूं, क्योंकि मुझे ऐसी शिक्षा मिली है जो मुझे अपने नए जीवन को मन की शांति के साथ जीने की अनुमति देती है। मेरे एक खूबसूरत परिवार है जो मेरी मदद करता है।"

बोटिक से हारने के बाद नडाल ने कहा कि यह उनके लिए एक भावनात्मक दिन था। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि यह एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी मैच हो सकता है। इससे पहले के पल भावनात्मक थे, सामान्य तौर पर उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल था। बहुत सारी भावनाएं थीं। मैंने इसे यथासंभव बेहतर करने की कोशिश की। मैंने परिणाम चाहे जो भी हो, आवश्यक ऊर्जा के साथ, यथासंभव सर्वश्रेष्ठ रवैया रखने की कोशिश की। अंत में उम्मीद की एक किरण दिखी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरा प्रतिद्वंद्वी आज मुझसे बेहतर था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें