नीरज चोपड़ा को लेकर PAK जैवलिन थ्रोअर नदीम का बयान जीत लेगा दिल, आप भी भुला देंगे दोनों देशों की 'दुश्मनी'
टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर नदीम ने उनको लेकर ऐसी बातें कही हैं, जो आपका दिल जीत लेंगी।

पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का कहना है कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की कमी महसूस होगी क्योंकि वे एक परिवार का हिस्सा हैं। नीरज ने पिछले महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता था जिसमें अरशद पांचवें स्थान पर रहे थे, हालांकि वह फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले पाकिस्तानी बने थे।
'नीरज भाई मेरा भाई है'
नीरज ने 'ग्रोइन स्ट्रेन' के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से हटने का फैसला किया, जबकि अरशद के ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के साथ पोडियम पर रहने की उम्मीद है। पीटर्स गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार हैं, जिन्होंने हाल में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। अरशद ने कहा, 'नीरज भाई मेरा भाई है। मुझे यहां उसकी कमी खल रही है। अल्लाह उन्हें स्वस्थ रखे और मुझे जल्द उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिले।'
भारत-पाक प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह 'भाईचारा' 2016 में गुवाहाटी में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के दौरान शुरू हुआ। चार साल पहले जब एशियाई खेलों में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता तो अरशद ने ब्रोन्ज मेडल हासिल किया था। तब इस भारतीय ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्रति गर्मजोशी नहीं दिखाई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
'नीरज बहुत अच्छा इंसान है'
अरशद ने कहा, 'वह अच्छा इंसान है। शुरू में आप थोड़ा 'रिजर्व' रहते हो। जब आप एक दूसरे को जानने लगते हो तो आप खुलने लगते हो।' उन्होंने कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए प्रदर्शन करना जारी रखे और मैं अपने देश के लिए अच्छा करता रहूं। हम दोनों ने प्रभावित किया है। हम एक परिवार की तरह हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।