Jammu and Kashmir athlete danish manzoor ask for sponsorship from Virat Kohli and other sports fraternity जानिए क्यों जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली और टीम इंडिया से मांगी स्पॉन्सरशिप, 1 लाख 15 हजार रुपये की है जरूरत, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Jammu and Kashmir athlete danish manzoor ask for sponsorship from Virat Kohli and other sports fraternity

जानिए क्यों जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली और टीम इंडिया से मांगी स्पॉन्सरशिप, 1 लाख 15 हजार रुपये की है जरूरत

जम्मू-कश्मीर के युवा एथलीट दानिश मंजूर ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रमुख हस्तियों से टूर्नामेंट से पहले उनकी मदद करने का आग्रह किया। वह स्पॉन्सरशिप की तलाश कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 09:56 PM
share Share
Follow Us on
जानिए क्यों जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली और टीम इंडिया से मांगी स्पॉन्सरशिप, 1 लाख 15 हजार रुपये की है जरूरत

भारत में युवाओं का खेलों के प्रति रूझान लगातार बढ़ता जा रहा है। खेलों के जरिए लाइफ में मिलने वालों मौकों ने ज्यादातर युवाओं का ध्यान इस ओर खींचा है। कई खिलाड़ियों ने मिले अवसर को भुनाते हुए अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बने। कई खिलाड़ी अपने दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं, तो कुछ खिलाड़ियों को अपना सपना पूरा करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। ऐसे ही एक खिलाड़ी जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले एक युवा ताइक्वांडो एथलीट दानिश मंजूर है, जो 12 से 15 अगस्त तक इजराइल के रमला में आयोजित होने वाली ओलंपिक रैंकिंग इवेंट (जी 2) में भाग लेने के लिए स्पॉन्सरशिप की तलाश कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के युवा एथलीट दानिश मंजूर ने शुक्रवार को स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक पोस्ट कर देश की प्रमुख हस्तियों से टूर्नामेंट से पहले उनकी मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी कू पोस्ट में लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर, भारत से दानिश मंजूर हूं। मैं एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो एथलीट हूं, और ओलंपिक रैंकिंग इवेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 12 से 15 अगस्त, 2022 तक इज़राइल के रमला में होने वाली ओलंपिक रैंकिंग इवेंट (जी 2) में से एक के लिए मेरी प्रविष्टि को मंजूरी दे दी गई है, और दुर्भाग्य से मुझे अभी तक इसके लिए कोई प्रायोजक नहीं मिला है। 

World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा समेत इन 6 एथलीट्स ने किया फाइनल के लिए

दानिश 58 किग्रा वर्ग में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे और फिलहाल उन्होंने एक प्रायोजक का प्रबंधन कर लिया है, जो उन्हें 50,000 रुपये प्रायोजित करेगा और अब वह एक और प्रायोजक की तलाश कर रहे हैं, जिससे उनके पास 1,15,000 रुपये हो जाएं और इसमें उसकी यात्रा, वीजा, होटल, भोजन, और प्रवेश शुल्क शामिल है। इससे पहले 2021 में दानिश ने पंजाब के रोपड़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।