Hindi Newsखेल न्यूज़CWG 2022 Wrestling bouts halted after speaker falls from ceilingat at the Ceventary stadium and arena on the opening day of the wrestling competitions

CWG 2022: रेसलिंग मुकाबलों के दौरान छत से गिरा स्पीकर, खाली कराया गया हॉल; भारत के दीपक पुनिया के मैच जीतने के बाद हुई ये घटना

राष्ट्रमंडल खेलों में आज कुश्ती के मुकाबलों को सुरक्षा कारणों के कारण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और दरअसल एक स्पीकर के छत से गिरने के बाद दर्शकों को हॉल खाली करने के लिए कहा गया।

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीFri, 5 Aug 2022 05:31 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिये एक शर्मसार होने वाली घटना में एक स्पीकर के छत से गिरने के कारण पहले सत्र के कुछ ही मिनट बाद कुश्ती मुकाबले रोक दिये गये और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिये कह दिया गया। आज खेले जा रहे पहले दौर के दौरान केवल पांच कुश्ती के मुकाबले ही पूरे हुए थे कि एक स्पीकर कुश्ती के मैट चेयरमैन के करीब गिर गया जिससे कुश्ती स्पर्धाओं के शुरूआती दिन 'केवेंट्री स्टेडियम और एरीना' में सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है। 

यह घटना भारत के दीपक पूनिया का मुकाबला खत्म होने के तुरंत बाद हुई। पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग का शुरूआती मुकाबला जीत लिया था। वहां इकट्ठे हुए दर्शकों को जगह खाली करने को कह दिया गया और आयोजकों ने पूरी जांच का आदेश दिया जिससे सत्र दोबारा शुरू करने का समय (स्थानीय समयानुसार) 12:45 रखा गया। 

दो मिनट से भी कम समय में बजरंग पुनिया ने जीता मुकाबला, नौराऊ के पहलवान को भारतीय स्टार के दांव की भनक 

एक कोच ने कहा, ''हम सभी सुरक्षित हैं, वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पूरी तरह जांच कर रहे हैं। ''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें