सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया तो CWG 2022 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट दिव्या काकरान ने दिया दिल्ली से खेलने का सबूत
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान ने अब सबूतों के साथ दिल्ली सरकार को उसकी बातों का जवाब दिया है। दिव्या ने AAP MLA सौरभ भारद्वाज के ट्वीट के बाद यह जवाब दिया।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान ने अब सबूतों के साथ दिल्ली सरकार को उसकी बातों का जवाब दिया है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में पदक जीतने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी थी। इसके जवाब में दिव्या ने उन्हें दिल्ली सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि या मदद नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। दिव्या द्वारा यह मामला उठाने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि आप दिल्ली राज्य की तरफ से नहीं बल्कि हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ़ से खेलती रही है।
भारद्वाज के ट्वीट के बाद दिव्या ने कहा है कि वो 2011 से 2017 तक दिल्ली से खेलती थी। उन्होंने दिल्ली से खेलने का सबूत भी पेश किया। दिव्या ने सर्टिफिकेट पोस्ट करते हुए लिखा, "2011 से 2017 तक मैं दिल्ली से खेलती थी, ये रहा सर्टिफिकेट दिल्ली स्टेट का। अगर आपको अभी भी यकीन नहीं तो दिल्ली स्टेट से 17 गोल्ड है, मेरा वो सर्टिफिकेट भी अपलोड करूं।"
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया, जिसमें बताया जा रहा है कि दिव्या नेशनल लेवल पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हो सकता है मैं ग़लत हूँ बहन, मगर मैंने ढूँढा तो पाया कि आप दिल्ली राज्य की तरफ़ से नहीं, हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ़ से खेलती रही है। आज पूरे देश को आप पर नाज़ है । ईश्वर से प्रार्थना है कि आप और आगे बढ़ें।"
दिव्या ने बयां किया अपना दर्द
दिव्या काकरान ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ''मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद, मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं, परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई और ना कोई मदद दी गई। मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी और स्टेट से भी खेलते हैं उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए।''
इसके साथ ही दिव्या ने साल 2018 का एक वीडियो शेयर कर कहा है कि ऐसा लगता है कि समय ने खुद को दोबारा दोहराया है। सब कुछ पहले जैसा ही है, ना कल मेरे लिए कुछ किया गया था ना ही अब।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।