Bajrang Punia makes medal less exit India won five bronze medals in wrestling so far in the ongoing Asian Games Asian Games 2023 : भारतीय पहलवानों ने जीते तीन पदक, बजरंग पुनिया पदक से चूके, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Bajrang Punia makes medal less exit India won five bronze medals in wrestling so far in the ongoing Asian Games

Asian Games 2023 : भारतीय पहलवानों ने जीते तीन पदक, बजरंग पुनिया पदक से चूके

मौजूदा एशियाई खेलों में कुश्ती में भारत ने अब तक पांच कांस्य पदक जीते है। शुक्रवार के तीन पदकों से पहले सुनील कुमार (ग्रीको रोमन) और अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया है।

Himanshu Singh एजेंसी, हांगझोउFri, 6 Oct 2023 07:47 PM
share Share
Follow Us on
Asian Games 2023 : भारतीय पहलवानों ने जीते तीन पदक, बजरंग पुनिया पदक से चूके

टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक, एशियाई चैंपियन अमन सहरावत और किरण बिश्नोई ने कुश्ती में अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते, मगर फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया 65 किग्रा कुश्ती वर्ग में जापान के कैकी यामागुची से कांस्य पदक मुकाबले में हार गए। आज जीते गए तीन पदकों के साथ एशियन गेम्स 2023 में रेसलिंग मेडल टैली में पदकों की संख्या बढ़कर पांच (सभी कांस्य पदक) हो गई है। 

भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबले में चीन की लोंग जिया को हराकर कांस्य पदक जीता। 21 वर्षीय सोनम मलिक अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भी रह चुकी हैं। सेमीफाइनल में मुन ह्योंगयोंग से हारने से पहले सोनम ने नेपाल की सुशीला चंद और मंगोलिया की नोएर्न सोउर्न के खिलाफ जीत हासिल की थी।

बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा में अपने पहले दो मुकाबलों में एक भी अंक गंवाए बिना अपने खिताब को डिफेंड करने के अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता ने क्वार्टरफाइनल में बहरीन के अलीबेग सैगिडगुसेन अलीबेगोव पर 4-0 से जीत से पहले अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर फिलीपींस के रोनिल टुबोग को हराया था।

Asian Games 2023 Mens Hockey final : नौ साल बाद मेंस हॉकी में भारत को गोल्ड, पेरिस ओलंपिक का

पुनिया सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन ईरान के रहमान अमौजादखलीली से भिड़े, जहां वह 8-1 से हार गए। इसके बाद भारतीय पहलवान कांस्य पदक मुकाबले में कैकी यामागुची से हारकर बाहर हो गए। 2018 एशियन गेम्स में पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 68 किग्रा चैंपियन थे। उन्होंने 2014 संस्करण में 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक भी जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।