Hindi Newsखेल न्यूज़Saina Nehwal gave perfect reply to trolls for olympic bronze medal

ओलंपिक मेडल को लेकर ट्रोल हुईं सायना नेहवाल का कड़क जवाब, बोलीं- लेवल के लायक…

ओलंपिक में मेडल जीतना कोई आसान बात नहीं है। भारत की ओर से ओलंपिक गेम्स में बैडमिंटन में पहला मेडल सायना नेहवाल ने जीता था। सायना ने 2012 ओलंपिक गेम्स में ब्रोन्ज मेडल जीता था, जिसको लेकर हाल में उनकी ट्रोलिंग भी हुई। इस पर सायना ने अब एकदम कड़क जवाब दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतना कोई आसान बात नहीं होती है, चार सालों में एक बार ओलंपिक गेम्स खेला जाता है और इसमें क्वॉलिफाई करने के लिए ही काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हाल में पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत के खाते में एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया। भारत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में कुल छह मेडल जीते थे, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रोन्ज मेडल शामिल थे। पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान सायना नेहवाल ने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसको लेकर उनको जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल पेरिस ओलंपिक गेम्स में पहलवान विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था, लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया था और वह कोई मेडल जीत नहीं पाई थीं। इस पर कमेंट करते हुए सायना ने कहा था कि इसके लिए विनेश खुद भी जिम्मेदार हैं।

आरजे अनमोल और अमृता रॉव के साथ बातचीत के दौरान सायना के पति और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था, ‘पेरिस ओलंपिक के दौरान सायना ने कुछ कहा था और कमेंट्स में लोग कहने लगे थे कि उसको तो ब्रोन्ज मेडल गिफ्ट में मिला था।’ इस पर सायना ने तड़ाक से जवाब में कहा, ‘ओलंपिक लेवल के लायक तो बनो आप। पहले ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई तो करके दिखाओ।’

2012 ओलंपिक गेम्स में सायना का मुकाबला ब्रोन्ज मेडल के लिए चीन की वैन जिन से था। सायना ने पहला गेम 18-21 से गंवा दिया था और दूसरे गेम में वो 0-1 से पीछे चल रही थीं। इसके बाद वैन जिन का पैर मुड़ गया था और उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा था, उनको मैच से नाम वापस लेना पड़ा और सायना ने इस तरह से ब्रोन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया था। सायना बैडमिंटन से संन्यास लेने का हिंट दे चुकी हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें