Hindi Newsखेल न्यूज़PV Sindhu through to Syed Modi International Final Crasto Kapila too advances into tittle clash

क्रैस्टो-कपिला और पीवी सिंधू ने सैयद मोदी बैडमिंटन के फाइनल में बनाई जगह, खिताब जीतने के करीब खिलाड़ी

  • पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए उन्नति हुड्डा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया। तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी फाइनल में पहुंची है।

Himanshu Singh भाषाSat, 30 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हमवतन उन्नति हुड्डा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में उन्नति को केवल 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हरा दिया। तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने चीन की झी होंग झोउ और जिया यी यांग की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई।

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीन की पिन यी लियाओ और के शिन हुआंग तथा थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

सिंधु के दमदार खेल के सामने उन्नति को संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कई गलतियां की जिसके कारण उनकी मजबूत प्रतिद्वंदी ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा। सिंधु ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। मैंने कुछ स्ट्रोक आजमाए और कुल मिलाकर मैं जिस तरह से खेली उसको लेकर आश्वस्त थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि उन्नति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैंने शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी। वह उदीयमान खिलाड़ी है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।’’

सिंधु ने कहा,‘‘मुझे अब कल की तैयारी पर ध्यान देना होगा क्योंकि यह आसान मुकाबला नहीं होगा। मुझे शुरू से लेकर आखिर तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ यहां अपने तीसरे खिताब की कवायद में लगी सिंधु का अगला मुकाबला थाईलैंड की लालिनराट चाइवान और चीन की लुओ यू वू के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।

इससे पहले तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने चीन की झी होंग झोउ और जिया यी यांग की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराया।

उनका अगला मुकाबला चीन की पिन यी लियाओ और के शिन हुआंग तथा थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे अजय जडेजा, आलोचकों को लताड़ा

सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में शुरू में ही 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 17 वर्षीय उन्नति ने कुछ अच्छे अंक बनाए लेकिन वह सिंधु को इंटरवल तक 11–8 से बढ़त लेने से नहीं रोक पाई। सिंधु इसके बाद 15–8 से आगे हो गई और फिर उन्होंने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी कहानी नहीं बदली तथा सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाकर अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने इंटरवल तक 11–4 की बढ़त हासिल करके अपनी आसान जीत सुनिश्चित कर दी थी। उन्नति 12 मैच पॉइंट में से केवल एक का बचाव कर पाई और एक और गलती से उन्होंने मैच सिंधु की झोली में डाल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें