Hindi Newsखेल न्यूज़Prime Minister Narendra Modi Congratulates indian medal winners in the Paralympic Games over Phone

पैरालंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, गोल्ड मेडलिस्ट से नहीं हो पाई बात, जानिए क्यों?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में भारत के पदक विजेताओं से रविवार को फोन पर बात की और मौजूदा प्रतियोगिता में उनके प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जिन एथलीटों से बात की उनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों से बात की और उन्हें खेलों में पदक जीतने पर बधाई दी। भारत ने रविवार तक पेरिस पैरालंपिक खेलों में कुल पांच पदक जीते हैं। शूटर अवनि लेखरा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से टेलीफोन पर बातचीत की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल थे। हालांकि प्रधानमंत्री की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा से बात नहीं हो सकी, क्योंकि उस समय वह पैरालंपिक खेलों की मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में हिस्सा ले रही थी। हालांकि उन्होंने अवनि लेखरा को खेलों में उनके अगले मुकाबलों में सफलता की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने मेडल जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।

भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा पैरालंपिक खेलों की मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में रविवार को यह 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे और इस तरह से फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। 

मनीष नरवाल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए लेकिन प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीतकर भारत को पैरालंपिक की ट्रैक स्पर्धा में पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा में रजत पदक जीता। रूबिना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर देश को निशानेबाजी में चौथा पदक दिलाया।

ये भी पढ़ें:पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में भारत को 5 पायदान का नुकसान, चीन टॉप पर

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच2) क्वालीफिकेशन में श्रीहर्ष देवरड्डी रामकृष्ण 630.2 के कुल स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे। अवनि 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई और अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया।

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एथलीटों को पदक जीतने की बधाई दी थी। उन्होंने अवनि के गोल्ड जीतने पर लिखा, ''भारत ने पैरालंपिक2024 में अपने पदकों का खाता खोला। अवनि लेखरा को आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में पदक जीतने पर बधाई। अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया हैं। अवनि लेखरा तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।''

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ''मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालंपिक 2024 में आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।''

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें