Hindi Newsखेल न्यूज़Paris Paralympics medal tally 1st September India lost 5 places China supremacy remains intact

पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में भारत को 5 पायदान का नुकसान, टॉप-20 से बाहर; चीन की बादशाहत बरकरार

  • Paris Paralympics medal tally- पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में भारत को 5 पायदान का नुकसान हुआ है। 31 अगस्त को भारत की झोली में एक ही मेडल आया। एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत अब 22वें पायदान पर खिसक गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 08:30 AM
share Share
Follow Us on

Paris Paralympics medal tally- पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को भारत की झोली में एकमात्र मेडल शूटिंग में आया। रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल मेडल की संख्या अब 5 हो गई है, मगर तीसरे दिन का अंत होते-होते भारत को मेडल टैली में 5 पायदान का नुकसान हुआ है। दूसरे दिन 4 मेडल के साथ भारत जहां 17वें पायदान पर था, वहीं अब 31 अगस्त का खेल खत्म होने के बाद भारत एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 22वें पायदान पर है। वहीं ओलंपिक की तरह पैरालंपिक में भी चीन की बादशाहत बरकरार है।

ये भी पढ़ें:रुबीना ने भारत को दिलाया पांचवां मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

बता दें, पैरालंपिक मेडल टैली में गोल्ड मेडल के आधार पर पोजिशन तय होती है। भारत के खाते में फिलहाल 1 ही गोल्ड है। अगर भारत आज यानी 1 सितंबर को एक और गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहता है तो वह टॉप-15 में अपनी जगह बना सकता है।

पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
चीन2015742
ग्रेट ब्रिटेन118625
ब्राजील831223
नीदरलैंड्स62210
अमेरिका59519
ऑस्ट्रेलिया53412
उज्बेकिस्तान53311
फ्रांस36817
भारत (22वें पायदान पर)1135

पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट्स

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अभी तक सर्वाधिक मेडल शूटिंग में जीते हैं, भारतीय शूटर्स अब तक चार मेडल पर निशाना लगा चुके हैं। वहीं एथलेटिक्स में एक मेडल आया है।

नंबरएथलीट्सखेलइवेंटमेडल
1अवनी लेखराशूटिंगवुमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1गोल्ड
2मोना अग्रावालशूटिंगवुमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1ब्रॉन्ज
3प्रीति पालएथलेटिक्सवुमेंस 100 मीटर T35ब्रॉन्ज
4मनीष नरवालशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1सिल्वर
5रुबिना फ्रांसिसशूटिंगवुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1ब्रॉन्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें