रुबीना फ्रांसिस ने भारत को दिलाया पांचवां मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
- रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है।
भारतीय महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारत की रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में 211.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। रुबीना पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा निशानेबाज एथलीट बन गई हैं। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। वहीं पेरिस पैरालंपिक में भारत एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत चुका है।
यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का निशानेबाजी में चौथा और कुल मिलाकर पांचवां पदक था।सरेह जावनमर्डी ने इस स्पर्धा में पैरालंपिक स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाते हुए फाइनल में आसानी से जीत हासिल की। उन्होंने 2016 में रियो और 2021 में टोक्यो में भी गोल्ड मेडल जीते थे।
रुबीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के क्वालिफिकेशन राउंड में 556 अंक का स्कोर बनाया एवं सातवें स्थान पर रही। एक अन्य मैच में भारतीय पुरुष निशानेबाज स्वरुप उनहालकर पेरिस पैरालंपिक से बाहर हो गए है। स्वरुप ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में 613.4 का स्कोर बनाया एवं 14वें स्थान पर रहे। इस हार के साथ ही स्वरूप उनहालकर का अभियान समाप्त हो गया।
शुक्रवार को अवनि लेखारा ने टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था, जबकि उनकी हमवतन मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था। मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) में रजत पदक जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।