Paris paralympics 2024 Live: पेरिस पैरालंपिक का आज होगा आगाज, देखें शेड्यूल समेत लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
- इस बार भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा पैरालिंपिक दल उतार रहा है, जिसमें 12 खेलों में 84 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस दल का नेतृत्व 38 सदस्यीय पैरा एथलेटिक्स दल कर रहा है, जिसमें टोक्यो 2020 के पैरा जेवलिन चैंपियन सुमित अंतिल भी शामिल हैं।
Paris paralympics 2024 Live: पेरिस पैरालंपिक का आगाजा 28 अगस्त से हो गया है जो 9 सितंबर तक चलेगा, हालांकि भारतीय दल आज यानी 29 अगस्त से अपने अभियान का आगाज करेगा। इस बार भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा पैरालिंपिक दल उतार रहा है, जिसमें 12 खेलों में 84 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस दल का नेतृत्व 38 सदस्यीय पैरा एथलेटिक्स दल कर रहा है, जिसमें टोक्यो 2020 के पैरा जेवलिन चैंपियन सुमित अंतिल भी शामिल हैं। टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य समेत कुल 19 पदक जीते थे। यह देश के इतिहास का सबसे सफल पैरालिंपिक अभियान था। बड़ी टीम और विभिन्न खेलों में व्यापक भागीदारी के साथ, भारत पेरिस 2024 में अपने प्रदर्शन में और सुधार करना चाहेगा।
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स किस दिन एक्शन में होंगे?
पेरिस पैरालिंपिक 2024 का आगाज बुधवार, 28 अगस्त से होगा, मगर भारतीय एथलीट्स 29 अगस्त से एक्शन में होंगे।
पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए भारतीय दल में कितने एथलीट हैं?
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय दल के 84 एथलीट 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारत में पेरिस पैरालिंपिक 2024 का सीधा प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर देखें?
भारतीय फैंस पेरिस पैरालिंपिक 2024 का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।
भारत में पेरिस पैरालिंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
पेरिस पैरालिंपिक 2024 का लुत्फ फैंस ऑनलाइन JioCinema ऐप और वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
पेरिस पैरालंपिक में भारत का आज का शेड्यूल-
पैरा बैडमिंटन दोपहर 12:00 बजे- मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 (ग्रुप प्ले) नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलसिमथी
पैरा बैडमिंटन दोपहर 12:00 बजे- मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 (ग्रुप प्ले) सुहास लालिनाकेरे यतिराज/पलक कोहली
पैरा बैडमिंटन दोपहर 12:40 बजे से पहले नहीं- मिक्स्ड डबल्स SH6 (ग्रुप प्ले) सिवाराजम सोलाईमलाई/निथे श्री सुमथी
पैरा बैडमिंटन दोपहर 2:00 बजे से पहले नहीं- महिला सिंगल्स SL3 (ग्रुप प्ले) मनदीप कौर
पैरा बैडमिंटन दोपहर 2:00 बजे से पहले नहीं- महिला सिंगल्स SL3 (ग्रुप प्ले) मानसी जोशी
पैरा बैडमिंटन दोपहर 2:40 बजे से पहले नहीं- पुरुष सिंगल्स SL4 (ग्रुप प्ले) सुकांत कदम
पैरा बैडमिंटन 3:20 बजे से पहले नहीं- पुरुष एकल SL4 (ग्रुप प्ले) सुहास लालिनाकेरे यथिरा
पैरा बैडमिंटन 3:20 बजे से पहले नहीं- पुरुष एकल SL4 (ग्रुप प्ले) तरुण
पैरा बैडमिंटन 4:00 बजे से पहले नहीं- पुरुष एकल SL3 (ग्रुप प्ले) नितेश कुमार
पैरा बैडमिंटन 4:00 बजे से पहले नहीं- पुरुष एकल SL3 (ग्रुप प्ले) मनोज सरकार
पैरा साइकिलिंग 4:25 बजे- महिला C1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत पर्स्यूट क्वालिफिकेशन ज्योति गड़ेरिया
पैरा तीरंदाजी शाम 4:30 बजे से- पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (रैंकिंग) हरविंदर सिंह
पैरा तीरंदाजी शाम 4:30 बजे से- महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग) सरिता
पैरा तीरंदाजी शाम 4:30 बजे से- महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग) शीतल देवी
पैरा-बैडमिंटन शाम 4:40 बजे से पहले नहीं- महिला एकल SL4 (ग्रुप प्ले) पलक कोहली
पैरा-बैडमिंटन शाम 5:20 बजे से पहले नहीं- महिला एकल SU5 (ग्रुप प्ले) मुरुगेसन थुलसिमथी
पैरा-बैडमिंटन शाम 7:30 बजे से- पुरुष एकल SH6 (ग्रुप प्ले) शिवराजम सोलामलाई
पैरा-बैडमिंटन शाम 7:30 बजे से- महिला एकल SU5 (ग्रुप प्ले) मनीषा रामदास
पैरा-बैडमिंटन शाम 7:30 बजे- महिला एकल SH6 (ग्रुप प्ले) निथ्या श्री सुमति
पैरा-बैडमिंटन शाम 7:30 बजे- पुरुष एकल SH6 (ग्रुप प्ले) कृष्णा नगर
पैरा तीरंदाजी शाम 8:30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग) श्याम सुंदर स्वामी
पैरा तीरंदाजी शाम 8:30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग) राकेश कुमार
पैरा तीरंदाजी शाम 8:30 बजे- महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (रैंकिंग) पूजा
पैरा तीरंदाजी शाम 8:30 बजे- मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (रैंकिंग) शीतल देवी, राकेश कुमार, सरिता, श्याम सुंदर स्वामी
पैरा तीरंदाजी शाम 8:30 बजे- मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (रैंकिंग) हरविंदर सिंह, पूजा
पैरा-ताइक्वांडो शाम 8:30 बजे- महिला K44 - 47 किग्रा अरुणा
पैरा-बैडमिंटन रात 10:10 बजे से नहीं- पहले मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 (ग्रुप प्ले) नितेश कुमार / मुरुगेसन थुलसिमति
पैरा-बैडमिंटन रात 10:50 बजे से पहले नहीं- मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 (ग्रुप प्ले) सुहास लालिनाकेरे यतिराज / पलक कोहली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।