Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलTreesa Jolly and Gayatri Gopichand Lost in Semifinal of Macau Open Super 300 badminton tournament

मकाऊ ओपन: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सेमीफाइनल में मिली हार, एक साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

  • त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली है। भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन 17-21, 21-16, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Md.Akram भाषाSat, 28 Sep 2024 05:34 PM
share Share

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को शनिवार को यहां सेमीफाइनल में सीह पेई शैन और हुंग एन-जू की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद चीनी ताइपे की दुनिया की 54वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 17-21, 21-16, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दुनिया की 23वें नंबर की जोड़ी त्रीशा और गायत्री की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ इस साल यह तीसरी हार है। सीह और हुंग ने अच्छी शुरुआत करते हुए 8-5 की बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक के साथ 13-8 से आगे हो गई। भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 15-15 किया लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने इसके बाद बेहतर खेलते दिखाते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

त्रीशा और गायत्री ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाए हुए थे। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद बढ़त 17-12 की और फिर गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे और निर्णायक गेम में खींच दिया। सीह और हुंग ने तीसरे और अंतिम गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 14-2 की बड़ी बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया। त्रिशा और गायत्री ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की सु इन हुई और लिन जी युन की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें