सिंधु ने मनु भाकर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, डबल मेडल क्लब में शामिल होने पर दी बधाई, जानिए क्यों बनाई थी फेक प्रोफाइल
- पीवी सिंधु ने मनु भारत को दो मेडल जीतने पर बधाई दी है और उन्हें अपने क्लब में शामिल होने पर स्वागत किया है। मनु भाकर सिंधू और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं।
मनु भाकर महज 22 साल की उम्र में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतकर भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गईं हैं। मनु स्वतंत्र भारत में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी है। मनु बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है। सिंधु भी पेरिस ओलंपिक के नॉकआउट तक पहुंच गईं हैं। वहीं मनु भाकर के दो पदक जीतने पर पीवी सिंधु ने उनकी तारीफ की है और इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर मेडल के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे इस प्यारी लड़की का दो ओलपिंक मेडल क्लब में स्वागत करने के लिए इससे बेहतर तस्वीर नहीं मिली! सोशल मीडिया पर मेरा बचाव करने से लेकर मेरे क्लब का हिस्सा बनने तक। यह स्पष्ट है कि आप एक विशेष प्रतिभा हैं। मनु, आपको टोक्यो 2020 से वापसी करते देखना प्रेरणादायक रहा है!''
मनु ने स्पोर्टस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ''‘मैं हमेशा नीरज (चोपड़ा) (पीवी) सिंधू जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेती हूं। मैंने हमेशा उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की है। एक बार मैंने सिंधु का बचाव करने के लिए फेक प्रोफाइल भी बनाई थी। कुछ लोगों ने उनको लेकर गलत कमेंट किया था, जिसे देकर मैं खुद को रोक नहीं सकी और उसका बचाव करने के लिए एक फर्जी अकाउंट बना लिया।''
मनु दो अगस्त को 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल क्वालीफिकेशन में प्रतिस्पर्धा करेंगी। उन्होंने अब तक महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीते हैं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। मनु भाकर ने कहा कि सिंधू और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा उनके आदर्श है क्योंकि उन्होंने खुद को वैश्विक मंच पर साबित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।