Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलLakshya sen quick back hand return shot goes viral against Indonesia Jonatan Christie

लक्ष्य सेन के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी क्रिस्टी भी रह गए हैरान, देखिए वीडियो

  • लक्ष्य सेन का बुधवार को क्रिस्टी के खिलाफ मुकाबले के दौरान का एक शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लक्ष्य का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से हो सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारतीय बैडमिंटन के 'वंडर ब्वॉय' लक्ष्य सेन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलमोड़ा के तेईस वर्ष के लक्ष्य ने यह मुकाबला 50 मिनट में 21-18, 21-12 से जीता। लक्ष्य सेन पहले सेट में काफी पीछे हो गए थे और एक समय ऐसा लगा कि वह मुकाबला हार जाएंगे लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की। मैच के दौरान उनके बैक हैंड से लगाए गए एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।

मैच में पहले सेट में लक्ष्य सेन ने वापसी करते हुए 19-18 से बढ़त बना ली थी। इस दौरान उन्होंने बैक हैंड से एक शॉट मारा, जिसने सबका दिल जीत लिया। लक्ष्य के उस शॉट पर दुनिया के तीसरे नंबर के क्रिस्टी दंग रह गए। लक्ष्य सेन का आत्मविश्वास झलक रहा था। इस शॉट से क्रिस्टी उबर नहीं सके और एक अंक गंवाया।

लक्ष्य के ग्रुप से गुआटेमाला के खिलाड़ी केविन कोर्डन के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। लक्ष्य ने रविवार को केविन कोर्डन को हराया था। ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती बाकी थी जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे। इसलिये यह मुकाबला भी नॉकआउट की तरह ही था। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पिछले मैच में दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को 43 मिनट में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी थी। लक्ष्य का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से हो सकता है जो आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट से खेलेंगे।

 

ये भी पढ़ें:भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें