Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलParis Olympics Medal Table After day 14 Aman Sehrawat Bronze Medal India at 69th Place America Cross 100 Medal Mark

Paris Olympics Medal Table- पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ किस पायदान पर भारत? इस देश ने पार किया 100 का आंकड़ा

  • Paris Olympics Medal Table- अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के खाते में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत मेडल टेबल में फिलहाल 69वें स्थान पर है। मेडल टेबल का क्रम गोल्ड मेडल के आधार पर तय होता है जिस वजह से 6 मेडल जीतने के बावजूद भारत इतना पीछे है। अमेरिका ने अभी तक सबसे अधिक 111 मेडल जीते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 12:24 AM
share Share

Paris Olympics Medal Table- पहलवान अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत ने अभी तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69वें स्थान पर है। मेडल टेबल गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल के आधार पर तय होती है, इसी वजह से मात्र 1 गोल्ड मेडल के दम पर पाकिस्तान भारत से आगे 58वें पायदान पर है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जैवलिन में गोल्ड जीताया था, इसके अलावा पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल नहीं है।

ये भी पढ़े:अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को छठा मेडल; कुश्ती में मिला पहला पदक

वहीं भारत को मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज (जिसमें मिक्स इवेंट में सरबजोत सिंह भी शामिल थे), स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज, नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर और अब अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज जीताया है।

ये भी पढ़े:मेडल जीतने के बाद नीरज ने फैंस को दी टेंशन, जल्द ही करानी पड़ सकती है सर्जरी

पेरिस ओलंपिक मेडल टेबल में अमेरिका और चीन की जबरदस्त टक्कर जारी है। दोनों देश अभी तक 33-33 गोल्ड मेडल जीत चुका है। वहीं अमेरिका कुल 111 मेडल के साथ टॉप पर है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसने अभी तक पेरिस ओलंपिक में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है। अमेरिका ने अभी तक 33 गोल्ड, 39 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
अमेरिका333939111
चीन33272383
ऑस्ट्रेलिया18161448
जापान1681337
ग्रेट ब्रिटेन14202357
फ्रांस14202256
साउथ कोरिया138728
पाकिस्तान (58)1001
भारत (69)0156

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें