Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलAman Sehrawat won bronze medal in mens freestyle 57kg at Paris Olympics 2024

रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला छठा मेडल; कुश्ती में पहला पदक

  • भारत ने पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन अपना छठा पदक जीता है। पहलवान अमन सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को हराकर ब्रॉन्ज जीता।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 06:16 PM
share Share

पहलवान अमन सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता है। अमन ने पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन मुकाबले के शुरुआत में पीछे हुए थे लेकिन फिर उन्होंने बढ़त बनाई है और पीछे मुड़कर नहीं देखा। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में ये पहला पदक है।

इससे पहले भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा सेमीफाइनल में हार गए थे। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के अनुभवी पहलवान हिगुची ने पहले ही राउंड में दो मिनट के अंदर तकनीकी श्रेष्ठता से आसानी से 10-0 से जीत दर्ज की। छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। पर हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाये और एक भी अंक नहीं जुटा सके। अमन ने पेरिस ओलंपिक के पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के शुरूआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीते थे।

ये भी पढ़े:मेडल जीतने के बाद नीरज ने फैंस को दी टेंशन, जल्द ही करानी पड़ सकती है सर्जरी

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड में अबाकारोव की ‘पैसिविटी’ (निष्क्रियता) के कारण एक अंक और फिर ‘टेक डाउन’ से दो अंक हासिल किए।

दूसरे राउंड में भी पूर्व विश्व चैंपियन अबाकारोव का यही हाल रहा जिसके बाद भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने फितले बांधने (दोनों पैर पकड़कर कई बार घुमाना) की कोशिश और कामयाब भी हुए। इस तरह उन्होंने लगातार आठ अंक जुटाये और 10 से ज्यादा अंक जुटाकर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत गये। पर अबाकारोव ने अंत में मिले दो अंक को चुनौती दी लेकिन रैफरी ने अमन के पक्ष में फैसला किया जिससे उन्हें एक और अंक मिला।

इससे पहले अमन उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। मुकाबले के दौरान अमन काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की।

पहले राउंड में 29 वर्षीय इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के ‘आल ऑउट’ आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए चिकित्सा लेनी पड़ी। अमन ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। अमन ने ‘टेकडाउन’ करके दो और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे।

विनेश फोगाट ने लगातार मुकाबले जीतकर मेडल की उम्मीद जगाई थी लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें