Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलOlympic gold medallist Peter Wilson wants to become Indian shooting Team Coach Sets The Target Says Waiting for reply

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहता है भारतीय शूटिंग टीम का कोच, सेट किया अपना टारगेट, कहा- अब जवाब का इंतजार

  • ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीटर विल्सन भारतीय शूटिंग टीम के कोच बनना चाहते हैं। डबल ट्रैप के दिग्गज निशानेबाज विल्सन ने कोच पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने टारगेट भी सेट कर दिया है। उन्हें अब जवाब का इंतजार है।

Md.Akram पीटीआईSun, 18 Aug 2024 03:33 AM
share Share

ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है और उनका लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए निशानेबाजों को प्रशिक्षित करना है। लंदन ओलंपिक 2012 में सबसे कम उम्र में डबल ट्रैप स्वर्ण पदक विजेता बने 37 वर्षीय विल्सन के नाम डबल ट्रैप में विश्व रिकॉर्ड है। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन स्नो-बोर्डिंग दुर्घटना के बाद उन्होंने निशानेबाजी शुरू कर दी। ओलंपिक से डबल ट्रैप को हटाए जाने के बाद विल्सन ने ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स को ट्रैप में प्रशिक्षण देना शुरू किया और पेरिस में उन्हें सफलता मिली जहां उनके शिष्य ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और इस स्पर्धा में देश के लिए पदक का 12 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म किया।

विल्सन ने इंग्लैंड से ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ मैंने अपना ‘बायोडाटा’ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को भेज दिया है और मुझे अब उनके जवाब का इंतजार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीनियर टीम के साथ काम करके उन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और जूनियर टीम को अगले आठ से 12 वर्षों के लिए तैयार करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सफलता है और उन्हें भारत में काम करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी। इस दिग्गज निशानेबाज ने कहा, ‘‘ एशियाई खेल, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप जैसे आयोजन ओलंपिक पदक जीतने के लक्ष्य की दिशा में एक कदम है और वह इन आयोजनों में बेहतर नतीजे देने की कोशिश करेंगे। विल्सन को ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई)’ से सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़े:दो मेडल जीतकर चैन से नहीं बैठेंगी मनु भाकर, सेट किया नया ओलंपिक टारगेट

भारत के पास काफी समय से विदेशी ट्रैप कोच नहीं है और पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले अधिकांश निशानेबाजों ने अपने निजी कोच की मदद ली थी। इटली के मार्सेलो ड्राडी आखिरी ट्रैप कोच थे जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआरएआई ने नियुक्त किया था। एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ‘बायोडाटा’ मेल किया होगा। हमने अभी तक अंतिम तारीख पर फैसला नहीं किया है। लेकिन, हां इसे जल्द से जल्द करना होगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या 14 सितंबर को एनआरएआई अध्यक्ष के चुनाव से पहले कोच का चयन हो जायेगा, सिंह ने कहा, ‘‘आम तौर पर यह अध्यक्ष के कार्यभार संभालने बाद होना चाहिए लेकिन अगर उससे पहले जरूरत हुई तो हमें चयन समिति का गठन करना होगा। यह टीम की आवश्यकता पर निर्भर है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें