Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीIndian mens hockey team made it to the quarter finals of Paris Olympics 2024 Belgium also get top 8 ticket

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह, बेल्जियम ने भी मारी बाजी

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिर्फ तीन ही मैच अब तक टीम ने खेले हैं और टॉप 8 में जगह बना ली है। बेल्जियम ने भी पूल बी से क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का दबदबा पेरिस ओलंपिक में देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ तीन मैच अपने पूल के खेले हैं और क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था, जबकि भारत का दूसरा मैच अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा था। तीसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पूल बी में आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट मिल गया। पूल बी से बेल्जियम की टीम भी टॉप 8 में पहुंच गई है।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए आयरलैंड को 2-0 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। पूल बी में अभी भारतीय हॉकी टीम के दो मुकाबले बाकी हैं। भारत को अभी एक अगस्त को बेल्जियम और दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। ऐसे में क्वॉर्टर फाइनल की तैयारी हरमनप्रीत सिंह की टीम दुरुस्त कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका के कप्तान ने शर्मनाक हार पर कर दी बल्लेबाजों की घटिया खड़ी, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत से भारत के तीन मैचों में सात अंक हो गए हैं। प्रत्येक पूल से चार टीम क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। पूल बी से भारत और बेल्जियम ने क्वॉलिफाई कर लिया है। ऐसे में बाकी बचे दो पायदानों के लिए ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच टक्कर होगी। हालांकि, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के लिए टॉप 8 में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है, क्योंकि दोनों टीमें अपने 3-3 मैच हार चुकी हैं। वहीं, अर्जेंटीना ने एक मैच जीता है, एक मैच ड्रॉ खेला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। पूल ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और फ्रांस की टीम शामिल है। इस पूल से अभी तक कोई भी टॉप 8 में नहीं पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें