Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलGold Medallist Pramod Bhagat to miss Paris Paralympics suspended for 18 months After breaching anti doping regulations

गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत का पेरिस पैरालंपिक से कटा पत्ता, 18 महीने के लिए हुए सस्पेंड; इस गलती की मिली सजा

  • Gold Medallist Pramod Bhagat Suspended: भारत के पैरा शटलर प्रमोद भगत का पेरिस पैरालंपिक से पत्ता कट गया है। उन्हें 18 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

Md.Akram भाषाTue, 13 Aug 2024 07:31 AM
share Share

टोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पेरिस पैरालंपिक में अपना खिताब बरकरार नहीं रख पाएंगे। उन्हें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के डोपिंग निरोधक ‘वेयरअबाउट’ (ठिकाने का पता) नियम के उल्लंघन के कारण 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ''बैडमिंटन विश्व महासंघ इसकी पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिये निलंबित किया गया है और वह पेरिस पैरालम्पिक नहीं खेलेंगे।''

इसमें कहा गया, ''एक मार्च 2024 को खेल पंचाट (सीएएस) डोपिंग निरोधक प्रभाग ने भगत को बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन का दोषी पाया। वह एक साल में तीन बार अपना ठिकाना बताने में नाकाम रहे थे।'' 36 वर्ष के एसएल3 खिलाड़ी भगत ने सीएएस के अपील विभाग में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी जो पिछले महीने खारिज हो गई।

बयान में कहा गया, ''29 जुलाई 2024 को सीएएस के अपील विभाग ने भगत की अपील खारिज कर दी और सीएएस के डोपिंग निरोधक प्रभाग के एक मार्च 2024 के फैसले की पुष्टि की। उनका निलंबन अब प्रभावी है।'' यह निलंबन एक सितंबर 2025 तक लागू रहेगा।

बिहार में जन्मे भगत ने पिछले साल फरवरी में पांचवां विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतकर चीन के लिन डैन की बराबरी की थी। भारतीय पैरा बैडमिंटन के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने कहा ,‘‘ यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पैरालंपिक में पदक उम्मीद थे लेकिन वह योद्धा है और मुझे यकीन है कि मजबूती से वापसी करेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें