Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलEuropean girls craze for Neeraj Chopra after fan makes this special request after selfie Indian javelin thrower refused

यूरोपियन लड़कियों में नीरज चोपड़ा का गजब का क्रेज, सेल्फी के बाद की ये स्पेशल गुजारिश; भारतीय स्टार ने किया इनकार

  • Neeraj Chopra Viral Video: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया। यूरोपियन लड़कियों में नीरज का गजब का क्रेज दिखा। उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:00 AM
share Share

भारत के 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। उनके प्रशंसक न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी हैं। लोग स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज के ऑन-फील्ड प्रदर्शन के साथ-साथ उनके स्वभाव के भी कायल हैं। ओलंपिक चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूरोपियन लड़कियों में उनका गजब का क्रेज देखने को मिला। फैन नीरज के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब नजर आए। बता दें कि भाला फेंक एथलीट ने हाल ही में बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया।

सेल्फी के बाद ये स्पेशल गुजारिश

नीरज डायमंड लीग फाइनल के बाद जब अपने वाहन की ओर जा रहे थे, तब बैरिकेड के पास खड़े कुछ फैन ने नीरज से सेल्फी और ऑटोग्राफ का अनुरोध किया। ऐसे में नीरज रुक गए और ऑटोग्राफ देने लगे। उसी दौरान दो यूरोपीय लड़कियों ने नीरज के संग सेल्फी ली। वहीं, उनमें से एक लड़की ने नीरज से फोन नंबर देने की स्पेशल गुजारिश की। भारतीय स्टार ने बहुत ही विनम्रता से फोन नंबर देने से इनकार कर दिया। नीरज के वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''नीरज चोपड़ा भाई दिल से चैंपियन हैं।'' एक ने कहा, ''भाई नीरज का जलवा है।''

एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके

गौरतलब है कि 26 वर्षीय नीरज डायमंड लीग फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में खिताब से एक सेंटीमीटर की चूक गए। वह 87.86 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के साथ अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता। नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर और पीटर्स ने के ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। डायमंड लीग के बाद नीरज ने खुलासा किया कि उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान हाथ में लगी चोट के बावजूद फाइनल में हिस्सा लिया।

पांचवां डायमंड लीग फाइनल था

नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''अभ्यास के दौरान मैं चोटिल हो गया था और ‘एक्स-रे’ से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की (चौथी मेटाकार्पल) हड्डी में फ्रैक्चर है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सफल रहा।'' डायमंड लीग फाइनल में नीरज ने पांचवीं बार भाग लिया। वह 2017 में सातवें स्थान पर रहे, अगले साल चौथे स्थान पर रहे और साल 2022 में 88.44 मीटर थ्रो के साथ खिताब जीता था। पिछले साल नीरज 83.80 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें