Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलAyhika Mukherjee Shines as India womens team assured first ever medal at Asian Table Tennis Championships

भारतीय टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा; अयहिका ने उड़ाया गर्दा

  • भारतीय महिला टेबल टीम ने इतिहास रच डाला है। भारतीय टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहला मेडल पक्का कर लिया है। अयहिका मुखर्जी ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ गर्दा उड़ाया।

Md.Akram भाषाTue, 8 Oct 2024 07:24 PM
share Share

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया को क्वार्टर फाइनल में 3-2 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप में पहला मेडल सुनिश्चित किया। दुनिया की 92वें नंबर की खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी इस जीत की सूत्रधार रहीं, जिन्होंने दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी शिन युबिन और दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी जियोन जिही को हराया।

अयहिका और मनिका बत्रा ने भारत को 2 -0 की अप्रत्याशित बढ़त दिला दी थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद अयहिका ने जिही को हराकी भारत को जीत दिलाई। अयहिका पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम का हिस्सा नहीं थीं लेकिन अर्चना कामथ के संन्यास के बाद वह इस टीम में लौटीं।

इस साल की शुरुआत में विश्व टीम चैंपियनशिप में उन्होंने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की सुन यिंगसा को हराया था। उन्होंने आठवीं रैंकिंग वाली युबिन को 11-9, 7-11, 12-10, 7-11, 11-7 से हराया। वहीं, 29वीं रैंकिंग वाली मनिका ने 16वीं रैंकिंग वाली जियोन जिही को 12-14, 13-11, 11-5, 5-11, 12-10 से मात दी।

भारत की सर्वोच्च रैंकिंग (26वीं) वाली खिलाड़ी श्रीजा अकुला को ली युन्ही के हाथों 6-11, 10-12, 8-11 से पराजय झेलनी पड़ी। युबिन ने मनिका को 13-11, 11-4, 6-11, 7-11, 12-10 से हराया। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में अयहिका ने जिही को 7-11, 11-6, 12-10, 12-10 से मात दी। भारतीय पुरूष टीम बुधवार को क्वार्टर फाइनल खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें