Hindi Newsखेल न्यूज़Neeraj Chopra qualifies for Diamond League final in Brussels Olympic gold medalist Arshad Nadeem out

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम बाहर

  • भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद नीरज 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 05:32 AM
share Share
Follow Us on

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद नीरज 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 29 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 21 अंकों के साथ दूसरे और चेक गणराज्य के जैकब वडलेज 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डेरे (13 अंक) और जापान के रोडरिक जेनकी डीन (12 अंक) टॉप-6 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ब्रुसेल्स में अपना स्थान पक्का किया। पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम केवल पांच अंक के साथ बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक: कपिल ने जूडो में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, पीएम ने दी बधाई

नीरज ने इस सीजन में डायमंड लीग के सिर्फ दो संस्करणों में हिस्सा लिया है। इस साल की शुरुआत में, मई में, उन्होंने दोहा में 88.86 मीटर भाला फेंका और जैकब के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जो भारतीय एथलीट से सिर्फ़ 0.02 मीटर आगे थे। लुसाने में, नीरज ने फिर से 89.49 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया, जो उनके इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था।

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अभी भी 90 मीटर की थ्रो की तलाश में हैं। नीरजन ने कई बार 89 मीटर का मार्क पार किया है, मगर वह एक भी बार 90 मीटर तक भाला नहीं फेक पाएं हैं।

ये भी पढ़ें:कोच का सम्मान हो तो ऐसा! बिना हाथ वाली तीरंदाज का ये वीडियो कर देगा इमोशनल

पेरिस में क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया और 84 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क को आसानी से पार कर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में नीरज का प्रदर्शन कमजोर दिखा, लेकिन 89.45 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया।

जहां तक ​​डायमंड लीग में हिस्सा लेने की बात है तो नीरज 2022 में ज्यूरिख में शीर्ष पर रहे थे। इसके बाद उन्होंने 2023 में यूजीन में दूसरा स्थान हासिल किया। अब फोकस नीरज और ब्रुसेल्स में उनके प्रदर्शन पर रहेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें