Hindi Newsखेल न्यूज़Mike Tyson got emotional after his last fight I almost died

मैं लगभग मर ही गया था…अपनी आखिरी फाइट के बाद इमोशनल हुए माइक टायसन

  • माइक टायसन को अपनी जिंदगी की आखिरी फाइट हारने का अफसोस नहीं है। लगभग 20 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले टायसन को यूट्यूबर जैक पॉल के हाथों 74-78 से हार का सामना करना पड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज मुक्केबाद माइक टायसन को अपनी जिंदगी की आखिरी फाइट हारने का अफसोस नहीं है। लगभग 20 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले टायसन को यूट्यूबर जैक पॉल के हाथों 74-78 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दो राउंड के बाद तो टायसन के पास बढ़त थी, मगर अगले 6 राउंड में वह पिछड़ गए। हैरान करने वाली बात यह थी कि 58 साल की उम्र में भी टायसन 8 राउंड तक रिंग में डटे रहे। बताया जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए 72,300 फैंस की भीड़ उमड़ी थी, वहीं दुनिया भर में 60 मिलियन से अधिक घरों में इसे लाइव देखा गया।

मैच के बाद माइक टायसन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह उन स्थितियों में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए। मैं कल रात के लिए आभारी हूं। आखिरी बार रिंग में उतरने का कोई अफसोस नहीं है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं जून में लगभग मर ही गया था। 8 बार खून चढ़ाया गया था। अस्पताल में मेरा आधा खून और 25 पाउंड वजन कम हो गया था और लड़ने के लिए स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया। मेरे बच्चों ने मुझे एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ एक खचाखच भरे डलास काउबॉय स्टेडियम के सामने पैर से पैर मिलाकर खड़े होते और 8 राउंड पूरे करते देखा, यह एक ऐसा अनुभव है जिसे कोई भी व्यक्ति मांगने का अधिकार नहीं रखता। धन्यवाद…।”

27 वर्षीय पॉल ने अपनी बेहतर गति और गतिशीलता के बल पर उम्रदराज टायसन पर दबदबा बनाया और तीसरे राउंड में कई मुक्कों से पूर्व निर्विवाद हेवीवेट चैंपियन को दबाव में डाल दिया। इसके बावजूद, युवा फाइटर वह नॉकआउट झटका देने में असफल रहा जिसका वादा उसने वजन-माप के दौरान किया था, जहां टायसन ने उसके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें