Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉलLionel Messi is coming back to India After 14 long years to play international Match in 2025 for Argentina

भारतीय फुटबॉल फैंस हो जाइए तैयार, लियोनेल मेसी अगले साल आ रहे हैं भारत; केरल में खेलेंगे मुकाबला

  • भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगले साल भारत आ रहे हैं। केरल में अर्जेंटीना एक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है। इस बात का ऐलान केरल सरकार की ओर से किया गया है।

Vikash Gaur पीटीआईWed, 20 Nov 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

भारत के फुटबॉल फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। केरल सरकार ने बुधवार 20 नवंबर को इस बात का ऐलान किया है कि अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत में इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए आ रहे हैं। केरल सरकार ने बताया है कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम एक इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए 2025 में केरल आएगी। करीब 14 साल के बाद लियोनेल मेसी भारत आ रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमन ने कहा कि यह मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में होगा। इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए राज्य के व्यापारियों द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, "दुनिया की नंबर एक फुटबॉल टीम अर्जेंटीना, जिसमें लियोनेल मेसी भी शामिल हैं, केरल आ रही है।" अर्जेंटीना टीम का मैनेजमेंट इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा।

ये भी पढ़ें:नडाल का नया अध्याय शांत मन के साथ होगा शुरू, बोले- मैंने अपने शौक को...

मंत्री ने कहा कि फुटबॉल टीम के संबंधित व्यक्ति डेढ़ महीने के भीतर दक्षिणी राज्य में आएंगे। "हमने (सरकार ने) अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के प्रबंधन के साथ इस संबंध में एक संयुक्त घोषणा करने का फैसला किया है।" एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीम के आगमन पर फैसला हो चुका है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सीधे मैच, सुरक्षा और इस संबंध में अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी।

हालांकि, अभी तक इसका फैसला नहीं हुआ है कि ये मुकाबला कहां आयोजित होगा और प्रतिद्वंदी टीम कौन सी होगी। खेल मंत्री ने कहा कि मैच अगले साल आयोजित किया जाएगा, लेकिन तारीख की घोषणा अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन द्वारा उनके शेड्यूल के अनुसार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैच ऐसे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50,000 लोग बैठ सकते हैं, उन्होंने संकेत दिया कि कोच्चि में ये मैच होने की संभावना है।

खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमन ने आगे बताया कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के लिए भारत में सबसे ज्यादा समर्थक हैं और एक-चौथाई प्रशंसक केरल में हैं। यही वजह है कि अर्जेंटीना टीम राज्य में आएगी। उन्होंने केरल की इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की क्षमता पर भरोसा जताया। बता दें कि आखिरी बार मेसी साल 2011 में भारत आए थे। उस समय वे अर्जेंटीना की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने कोलकाता के प्रतिष्ठित साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था। खचाखच भरे स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एकमात्र गोल निकोलस ओटामेंडी ने किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें