Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉलIND vs MAS Highlights Indian football team Winless In 2024 plays out draw against Malaysia Rahul Bheke equalized

भारतीय फुटबॉल टीम के लिए 2024 में पड़ा जीत का सूखा, मलेशिया से खेला ड्रॉ; राहुल भेके ने बचाई लाज

  • India vs Malaysia Football Match: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए साल 2024 में जीत का सूखा पड़ गया। भारत ने सोमवार को मलेशिया से ड्रॉ खेला। राहुल भेके ने भारतीय टीम की लाज बचाई।

Md.Akram भाषाMon, 18 Nov 2024 10:56 PM
share Share

भारतीय फुटबॉल टीम को सोमवार को हैदराबाद में मलेशिया ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया, जिससे टीम इस साल जीत का खाता खोलने में विफल रही। भारत के लिए यह साल का 11वां मैच था और टीम 2024 में एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इस दौरान उसे छह मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा और पांच मैच बराबरी पर छूटे। मलेशिया के लिए मैच पाउलो जोसुए जबकि भारत के लिए राहुल भेके ने यहां के गाचीबाउली स्टेडियम में खेले गए मैच में गोल किया। लगभग 10 महीने के बाद अनुभवी सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी से उत्साहित होकर भारत ने मैच के शुरुआती मिनटों में गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा।

चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

भारतीय कोच मनोलो मारक्वेज ने इस मैच में चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया, जिसमें चेन्नईयिन एफसी के इरफान यादवाद शुरुआती एकादश में शामिल थे। यह 23 साल का युवा टीम का इकलौता फॉरवर्ड खिलाड़ी था लेकिन उनके खेल में अंतरराष्ट्रीय मैचों के कम अनुभव से टीम को कुछ खामियाजा भी उठाना पड़ा। वह मलेशिया के रक्षापंक्ति को चकमा देने में बार-बार चूक रहे थे, जिससे टीम के लिए महान सुनील छेत्री के उत्तराधिकारी की खोज जारी है। विश्व रैंकिंग में 133 वें पायदान पर काबिज मलेशिया ने मैच के 19वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति में बिखराव का फायदा उठाते हुए बढ़त हासिल कर ली।

राहुल ने हेडर की मदद से दागा गोल

इस गोल का श्रेय जोसुए से ज्यादा भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को जाता है, जो गोल पोस्ट से काफी आगे निकल गए थे। मलेशिया के खिलाड़ियों को उन्हें छकाने में कोई परेशानी नहीं हुई और जोसुए ने आसानी से गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद विश्व रैंकिंग में 125 वें स्थान पर काबिज भारत ने हमले तेज किए और टीम को इसका फायदा मैच के 39वें मिनट में मिला जब ब्रैंडन फर्नांडीस के कॉर्नर से लगाए गए किक को राहुल भेके ने हेडर की मदद से मलेशिया के गोल पोस्ट में डाल दिया। इसके दो मिनट के बाद भारतीय टीम को एक और कॉर्नर मिला लेकिन अनवर अली का हेडर गोल पोस्ट से दूर निकल गया। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में हमले जारी रखे लेकिन टीम मलेशिया की रक्षापंक्ति को भेदने में विफल रही।

भारत और मलेशिया के 9 मैच ड्रॉ रहे

भारतीय रक्षापंक्ति ने भी दूसरे हाफ में बेहतर तालमेल दिखाते हुए मलेशिया को बढ़त लेने से दूर रखा। भारतीय कोच ने दूसरे हाफ के दौरान लल्लियानज़ुआला छांगते और भेके की जगह वालपुइया और मनवीर सिंह को मैदान में उतारने के बाद फारूक चौधरी और यादवाद की जगह एडमंड लालरिंडिका और जितिन एमएस को मौका दिया। ये खिलाड़ी भी टीम के गोल की संख्या में इजाफा करने में विफल रहे। नए मुख्य कोच मनोलो की देखरेख में टीम का यह चौथा मैच था लेकिन उन्हें भी जीत के लिए और इंतजार करना होगा। मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक भारत का अगला मुकाबला अगले साल मार्च में होने वाले 2027 एशियाई कप क्वालीफायर में होगा। भारत और मलेशिया के बीच यह 33वां मुकाबला था। दोनों टीमों ने इस दौरान 12-12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि नौ मुकाबले ड्रॉ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें