Hindi Newsखेल न्यूज़Dipa Karmakar announces retirement missed Olympic medal by 0.15 points

स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने किया संन्यास का ऐलान, 0.15 अंक से चूक गई थीं ओलंपिक मेडल

  • भारत की दिग्गज जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने सोमवार को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की। दीपा 2016 रियो ओलंपिक में 0.15 अंक के मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं थी।

Lokesh Khera नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 05:20 AM
share Share
Follow Us on

भारत की दिग्गज जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने सोमवार को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की। दीपा 2016 रियो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं थी। ओलंपिक में शिरकत करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी 31 साल की दीपा रियो ओलंपिक की वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं थी और सिर्फ 0.15 अंक से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए दीपा ने लिखा, “बहुत सोचने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं जिमनास्टिक से संन्यास ले रही हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यह सही समय है। जिमनास्टिक मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं - उतार-चढ़ाव और बीच की हर चीज के लिए। मुझे याद है कि पांच साल की दीपा से कहा गया था कि वह अपने सपाट पैरों के कारण कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती। लेकिन, आज, मुझे अपनी उपलब्धियों को देखकर बहुत गर्व महसूस होता है।”

उन्होंने आगे लिखा, "विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। आज, मैं दीपा को देखकर बहुत खुश हूं क्योंकि उनमें सपने देखने की हिम्मत थी। ताशकंद में एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में मेरी आखिरी जीत एक महत्वपूर्ण मोड़ थी क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपने शरीर को और आगे बढ़ा सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारा शरीर हमें आराम करने के लिए कहता है, लेकिन दिल फिर भी सहमत नहीं होता।"

कोच, सरकार और जिमनास्टिक फेडरेशन का शुक्रियादा करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी सर और सोमा मैम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने पिछले 25 सालों से मेरा मार्गदर्शन किया है और मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। मुझे जो समर्थन मिला है, उसके लिए मैं त्रिपुरा सरकार, जिमनास्टिक फेडरेशन, भारतीय खेल प्राधिकरण, गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन और मेराकी स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट का आभार व्यक्त करना चाहूंगी। और अंत में, अपने परिवार का, जो मेरे अच्छे और बुरे दिनों में हमेशा मेरे साथ रहा है।"

दीपा ने अंत में संकेत दिए कि वह आगे कोच की भूमिका में नजर आ सकती हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने लिखा कि मैं रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिमनास्टिक से मेरा जुड़ाव कभी खत्म नहीं होगा। मैं अपने जैसी अन्य लड़कियों को सुरक्षित मेंटर, कोच और सहायता प्रदान करके इस खेल को फिर से जीवंत करना चाहूंगी। एक बार फिर, मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। प्यार के साथ, दीपा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें