Hindi Newsखेल न्यूज़China Masters 2024 PV Sindhu loses to Singapore Yeo Jia Min in a thrilling Round of 16 match

पीवी सिंधू का चाइन मास्टर्स में सफर हुआ खत्म, दूसरे मैच में सिंगापुर की यिओ ने हराया

  • चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधू अपना दूसरा मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। सिंगापुर की यिओ जिया मिन ने उन्हें 16-21, 21-17, 21-23 से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 02:42 PM
share Share

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू गुरुवार को चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में सिंगापुर की यिओ जिया मिन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मुकाबले की शुरुआत अच्छी की लेकिन सिंगापुर की यिओ ने अच्छी वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन अपनी लय को बनाए नहीं रख पाईं और उन्हें यिओ से 16-21, 21-17, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली बुसानन ओंगबैमरुंगफान को हराने वाली दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दूसरे दौर में जिया मिन को कड़ी चुनौती देने के बावजूद एक घंटे नौ मिनट में 16-21 21-17 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों खिलाड़ियों ने सतर्क शुरुआत की जिसके बाद जिया मिन ने सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। सिंधू ने हालांकि लगातार चार अंक के साथ स्कोर 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसके बाद सिंगापुर की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।

ये भी पढ़ें:पर्थ में बुमराह ने कप्तानी को लेकर दिया बयान, बोले- मैं इसे एक पद नहीं, बल्कि…

दूसरे गेम में सिंधू ने 8-5 की बढ़त बनाई लेकिन जिया मिन वापसी करके स्कोर बराबर करने में सफल रही। भारत खिलाड़ी ने हालांकि 17-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू एक समय 13-9 से आगे थी लेकिन जिया मिन ने आक्रामक खेल दिखाने के अलावा सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-17, 21-19 से मात दी। दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में सिंधू की 20वीं जीत थी। सिंधू को जिया मिन के खिलाफ छह मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें