Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I dont look at it as a post I love responsibility says Jasprit Bumrah on Team India Captaincy in BGT Perth Test

BGT से पहले पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को लेकर दिया बयान, बोले- मैं इसे एक पद नहीं, बल्कि…

  • जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी करते नजर आएंगे। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि वे कप्तानी को एक पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी मानते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 02:27 PM
share Share

जसप्रीत बुमराह गुरुवार 21 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ खड़े नजर आए। इसके बाद वे मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने कप्तानी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वे बचपन से इस फॉर्मेट में खेलना चाहते थे। ऐसे में कप्तानी करना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने ये भी कहा कि वे इसे एक पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी मानते हैं। हालांकि, वे पहले टेस्ट मैच में ही कप्तान होंगे, क्योंकि इसके बाद रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे और टीम की बागडोर संभालेंगे।

जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इसे एक पद के रूप में नहीं देखता। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। मैं बचपन से ही कठिन काम करना चाहता था। इसलिए, आप जानते हैं, आप हमेशा चीजों के बीच में रहना चाहते हैं। आप मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना चाहते हैं। ऐसे यह भी उनमें से एक है। यह मेरे लिए एक नई चुनौती है। मैं हमेशा से और अधिक टीम के लिए करना चाहता था और जब रोहित या विराट थे, तब भी मैंने अपने इनपुट देने की कोशिश की। मैंने उनसे सीखने की कोशिश की।" बुमराह एक टेस्ट मैच में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। उस मैच में भारत को हार मिली थी।

ये भी पढ़ें:शमी को लेकर बुमराह बोले- आप उनको ऑस्ट्रेलिया में देख सकते हैं, फैन्स हुए खुश

बुमराह ने आगे कहा, "जब मैं एक सीनियर खिलाड़ी बना और नए लोग आने लगे, तो मैंने जो भी सीखा, उनके साथ शेयर करना शुरू कर दिया। इसलिए मैं इसे इस तरह से देखता हूं और आप जानते हैं कि मुझे यह अच्छा लगता है। इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। एक बच्चे के रूप में, मैं हमेशा इस प्रारूप में खेलना चाहता था और आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना कितनी बड़ी बात है। बहुत कम खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है और कप्तान तो और भी कम हैं। इसलिए, हां, मैं इस पद पर होने के लिए बहुत ही विशेषाधिकार प्राप्त और बहुत खुश हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें