Hindi Newsखेल न्यूज़Big upset in US Open former champions Naomi Osaka and Carlos Alcaraz are out

यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर, पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका और कार्लोस अल्कराज हुए बाहर

  • वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने आसान जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई, मगर पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका और कार्लोस अल्कराज बड़े उलटफेर के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भाषा न्यूयॉर्कFri, 30 Aug 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने आसान जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई, मगर पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका और कार्लोस अल्कराज बड़े उलटफेर के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अल्कराज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में चले आ रहे 15 मैचों के विजय अभियान को आगे नहीं बढ़ा सके। उन्हें दूसरे दौर में दुनिया के 74वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्चुल्प से 6-1, 7-5, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। अल्कराज ने जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विंबलडन जीता था।

वहीं अमेरिकी ओपन में दो बार की चैंपियन ओसाका भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने मैच के महत्वपूर्ण अवसरों पर फोरहैंड से गलतियां की और आखिर में उन्हें कैरोलिना मुचोवा ने 6-3, 7-6 (5) से हरा दिया।

 

ये भी पढ़ें:पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन का भारत का शेड्यूल, अवनि लेखरा पर नजरें

महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने जापान की क्वालीफायर एना शिबहारा को 6-0, 6-1 से हराया। यह मैच केवल 65 मिनट तक चला।

सिनर ने पुरुष वर्ग के एकल मैच में एलेक्स मिशेलसन को एक घंटे, 39 मिनट में 6-4, 6-0, 6-2 से हराया। इटली के खिलाड़ी की इस सत्र में यह 50वीं जीत है। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ'कोनेल से होगा।

पांचवीं वरीयता प्राप्त और 2021 के चैंपियन दानिल मेदवेदेव और दसवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। मिनौर का अगला मुकाबला डैन इवांस से होगा।

महिला वर्ग में इटली की जैस्मिन पाओलिनी ने कारोलिना प्लिस्कोवा के पांव की चोट के कारण मैच से हट जाने से तीसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला 30वीं वरीयता प्राप्त यूलिया पुतिनत्सेवा से होगा।

ये भी पढ़ें:शीतल का धमाकेदार आगाज, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

महिला वर्ग में जेसिका पेगुला, अन्ना कलिंस्काया, ल्यूडमिला सैमसोनोवा और डायना श्नाइडर भी तीसरे दौर में पहुंचने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। पेगुला ने अमेरिका की अपनी साथी सोफिया केनिन को हराया।

चौथी वरीयता प्राप्त और 2022 की विंबलडन चैंपियन ऐलेना रयबाकिना पीठ के निचले हिस्से की चोट के कारण अपने दूसरे दौर के मैच से पहले टूर्नामेंट से हट गईं, जिससे फ्रांसीसी क्वालीफायर जेसिका पोंचेट अगले दौर में पहुंचने में सफल रही।

पुरुष वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्त हर्बर्ट हर्काज़ को जॉर्डन थॉम्पसन ने सीधे सेटों में पराजित करके बाहर का रास्ता दिखाया। 16वीं वरीयता प्राप्त सेबेस्टियन कोर्डा भी आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें टॉमस मचाक ने हराया।

एपी पंत

पंत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें