Hindi Newsराजस्थान न्यूज़World Tourism Day 2024 Entry to Jantar Mantar and Hawa Mahal in Jaipur will be free

विश्व पर्यटन दिवस पर जयपुर में आज इन पर्यटन स्थलों पर फ्री में एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

  • राजस्थान के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय ने राज्य के सभी स्मारकों और संग्रहालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क किया जाए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 09:14 AM
share Share

राजस्थान में भजनलाल सरकरा ने विश्व पर्यटन दिवस पर सैलानियों को तोहफा दिया है। नाहरगढ़ किले के अलावा आमेर फोर्ट, जयगढ़ किला, सिसोदिया रानी का बाग, विद्याधर जी का बाग, जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। नाहरगढ़ किला, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतरआमेर किला, जयगढ़ किला, सिसोदिया रानी बाग और विद्याधर बाग में प्रवेश फ्री प्रवेश रहेगा।

इस साल पर्यटन दिवस पर टूरिज्म एण्ड पीस की थीम रखी गई है। इस दौरान राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक संध्या सजेगी। लोक कलाकारों के समूहों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस मौके पर दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इस मौके पर RTDC जोधपुर के मारवाड़ हॉल का डिप्टी सीएम वर्चुअल उद्घाटन करेंगी। वे सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को भी सम्मानित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यटन दिवस आज यानी 27 सितंबर को मनाया जा रहा है। राजस्थान प्रमुख पर्यटन स्थलों का केंद्र है, जिसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। इस मौके पर सभी पर्यटन स्थल पर फ्री एंट्री की सुविधा प्रदान कर रही है। राजस्थान के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय ने राज्य के सभी स्मारकों और संग्रहालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क किया जाए। पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के उप निदेशक कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यटन दिवस पर पुरातत्व विभाग ने राज्य भर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा है। इस नि:शुल्क प्रवेश का मकसद राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें