Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Will Rajasthan Police SI Recruitment be cancelled

राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस दिन होगा फैसला

  • मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इसे रद्द करने या नहीं करने पर फैसला करेगी। भर्ती प्रकरणों की मंत्रियों की कमेटी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 09:39 AM
share Share

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द अथवा नहीं करने पर मंत्रियों की कमेटी ने समीक्षा का काम पूरा कर लिया है। कमेटी शुक्रवार को सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इसे रद्द करने या नहीं करने पर फैसला करेगी। भर्ती प्रकरणों की मंत्रियों की कमेटी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसे निरस्त करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार निर्णय कर लेगी।

माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में या सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित विदेश दौरे से पूर्व इस पर सरकार फैसला ले लिया जा सकता है। दरअसल प्रकरण में सबसे बड़ा पसोपेश यही है कि यदि सरकार भर्ती निरस्त करने का फैसला करती है तो जिन्होंने बिना किसी बेईमानी के खुद की मेहनत से सफलता हासिल की है, उन अभ्यर्थियों का क्या होगा और भविष्य में कानूनी पचड़े हुए या सरकार के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर होती है, तो क्या लाइन ऑफ एक्शन होगा। कमेटी ने इन बिंदुओं को लेकर भी मंत्रणा की है।

बैठक के बाद विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने गृह विभाग और SOG के अधिकारियों से तथ्यों के संकलन का काम पूरा कर लिया है। अब कमेटी एक राय होने के बाद सरकार को रिपोर्ट देगी। जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा। कमेटी के सदस्य और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने भर्ती निरस्त करने के गुणावगुणों को लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श कर लिया है। अब हम मंत्री एक-दो बैठक कर रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है।

भजनलाल सरकार बनने के बाद लेपर लीक मामलों को लेकर इस्पेशल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दायरे में आई भर्ती परीक्षाओं में 13-15 सितंबर, 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा भी एक थी। उस समय बाबूलाल कटारा और रामू राम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया। एसओजी की जांच में कहा गया कि कटारा ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिया था। वह तभी से जेल में है। अब उसके तार एसआई भर्ती परीक्षा से भी जुड़ते दिख रहे हैं। ऐसे में सभी की नजर एसओजी के नए खुलासे पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें