Hindi Newsराजस्थान न्यूज़wife suicide on karwa chauth husband come home late he also dies in jaipur

करवाचौथ के दिन घर देर से आया पति तो ट्रेन के आगे कूद गई पत्नी, पति ने भी कर ली खुदकुशी

पति घर देर आया तो पत्नी नाराज हो गई और बहस करने लगी। बाद में बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ट्रेक के आगे कूद गई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 21 Oct 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर से दर्दनाक मामला सामने आया है जहां करवाचौथ के दिन ही पति-पत्नी की मौत हो गई है। पति की लंबी उम्र का व्रत रख पत्नी पति के घर आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन पति घर देर से आया तो पत्नी इस कजर नाराज हो गई कि ट्रेक के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी खुदकुशी कर ली।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक खुदकुशी करने से पहले शख्स ने अपने बड़े भाई को वाट्सऐप पर मैसेज भी किया था जिसमें उसने लिखा, भाई, मैं हार गया,सॉरी। गणपत जी और घनश्याम कंडेल से बात करना, वे आपकी मदद करेंगे। अब तुम्हें मेरी आईडी पर काम करना होगा। मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई। पति की पहचान 38 साल के घनश्याम बुनकर और पत्नी की 35 साल की मोनिका के तौर पर हुई है। घटना 20 अक्तूबर को हरमाड़ा इलाके में हुई। पति घर देर आया तो पत्नी नाराज हो गई और बहस करने लगी। बाद में बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ट्रेक के आगे कूद गई।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और घर आकर पत्नी की साड़ी से फंदा लगा उसके आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा, घनश्याम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। करवा चौथ वाले दिन वह घर देर से आया था और इसी बात के चलते उसकी पत्नी से बहस हो गई जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

इससे पहले राजस्थान के नागौर से एक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई थी जिसमें बुजुर्ग दंपति अपने बेटे बहू से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उनके बेटे-बहू उन्हें परेशान करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें