Hindi Newsराजस्थान न्यूज़wife leave husband in rajasthan kota after securing govt job in railway he expose proxy candidate scam

जिस पत्नी को पढ़ाने के लिए गिरवी रखी जमीन, उसने नौकरी लगते ही छोड़ा; पति ने ऐसे लिया ‘इंतकाम’

राजकुमार राव की फिल्म का एक गाना है- ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी। इस गाने के बोल राजस्थान के एक पति-पत्नी पर सटीक बैठते हैं। राज्य के कोटा जिले में रहने वाले मनीष ने अपनी पत्नी सपना मीणा पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, कोटाWed, 12 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
जिस पत्नी को पढ़ाने के लिए गिरवी रखी जमीन, उसने नौकरी लगते ही छोड़ा; पति ने ऐसे लिया ‘इंतकाम’

राजकुमार राव की फिल्म का एक गाना है- ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी। इस गाने के बोल राजस्थान के एक पति-पत्नी पर सटीक बैठते हैं। राज्य के कोटा जिले में रहने वाले मनीष ने अपनी पत्नी सपना मीणा पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसने सपना को सपोर्ट किया और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया। धोखा मिलने के बाद उसने उसकी पोल खोल दी। जिसके बाद सपना सस्पेंड हो गई है।

क्या है मामला

राजस्थान में एक रेलवे कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उसके पति ने आरोप लगाया है कि उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी थी। अधिकारियों ने आरोप की जांच शुरू कर दी है। कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्समैन के तौर पर काम करने वाली सपना मीणा को उसके पति मनीष मीणा की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है। कोटा डिवीजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल ऑफिसर सौरभ जैन ने कहा, 'मामले की जांच की जा रही है।'

जमीन गिरवी रखकर पत्नी को सपोर्ट किया

इंडिया टुडे के अनुसार मनीष ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाया और रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी में उसकी मदद की। उसने आरोप लगाया कि एक रिश्तेदार चेतनराम ने 15 लाख रुपये के बदले में प्रॉक्सी उम्मीदवार की व्यवस्था की थी। मनीष ने दावा किया कि उसने इसके लिए जमीन गिरवी रखी और रेलवे कर्मचारी राजेंद्र ने इस प्रक्रिया में एजेंट का काम किया। लक्ष्मी मीणा के रूप में पहचाने जाने वाली प्रॉक्सी उम्मीदवार ने कथित तौर पर सपना की जगह परीक्षा दी और उसे नौकरी मिल गई।

छह महीने बाद ही छोड़ा

मनीष के अनुसार, सपना ने नौकरी मिलने के छह महीने बाद ही उसे छोड़ दिया और कहा कि वह एक बेरोजगार व्यक्ति के साथ नहीं रह सकती। उसने आरोप लगाया कि जब उसने चेतनराम से इस बारे में पूछा तो उसे फिर धोखा दिया गया और नौकरी के लिए 9 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे गए जो उसने दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। मनीष ने बाद में पश्चिम मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।

दस्तावेज जब्त

अधिकारियों ने करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी की और मामले से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। जांचकर्ताओं को पता चला कि सपना की भर्ती प्रक्रिया में फर्जी फोटो और पहचान का इस्तेमाल किया गया था। सीबीआई ने सपना और कथित प्रॉक्सी उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें