Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Whether Kirori Lal Meena is a minister or not know what BJP state president Madan Rathore said

किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या नहीं, जानिए क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ने कहा किकांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं। हमारा घर मजबूत है और हम सब एकजुट हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 02:25 PM
share Share

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद पर बड़ा अपडेट आया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना कि किरोड़ी लाल मंत्री पद की हैसियत से फाइलें निपटा रहे है। जबकि हाल ही में किरोड़ी लाल ने कहा था कि वह मंत्री नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी जानकारी में किरोड़ी लाल मीणा कोई नाराज नहीं हैं। वह मंत्री की हैसियत से हर दिन काम कर रहे हैं। आज भी उन्होंने विभाग की फाइल निकाली है, इसलिए कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं। हमारा घर मजबूत है और हम सब एकजुट हैं।

 उल्लेखनीय है कि मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर अब कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस ने किरोड़ी लाल मीणा के बहाने बीजेपी को निशाने पर लिया, तो पलटवार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उतर आए। राठौड़ ने दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।

मदन राठौड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों के घरों में ताक-झांक करती है, लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दूं की किरोड़ी लाल मीणा हर दिन मंत्री के रूप में विभागीय कामकाज को निपटा रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा किसी तरह से कोई नाराज नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं। किसी में कोई भी कोई मनमुटाव नहीं है। यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाती रहती है। उपचुनाव में वह जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनके सपने पूरे होने वाले नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने एक दिन पहले ही कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी से नाराज हैं और मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है। अगर बीजेपी को दौसा उप चुनाव जीतना है तो पहले किरोड़ी लाल मीणा को मनाना होगा, क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर बीजेपी जीत नहीं सकती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें